Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Lava Blaze 3 5G India launch confirmed design and other options revealed

Photo और Reels बनाने के हैं शौकीन तो आपके लिए आ रहा Lava का 'Vibe Light' वाला फोन, सामने आया टीज़र

देसी कंपनी Lava भारत में एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नया हैंडसेट Lava Blaze 3 5G होगा। X पर मौजूद लेटेस्ट टीज़र वीडियो Lava Blaze 3 5G के डिज़ाइन, कलर वैरिएंट और फ्रंट कैमरा की डिटेल्स का पता चलता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 03:38 PM
share Share

देसी कंपनी Lava भारत में एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नया हैंडसेट Lava Blaze 3 5G होगा। फोन जल्द ही देश में लॉन्च होगा, इस फोन के बारे में कंपनी ने X पर कई टीज़र को जारी किया है। लेकिन सटीक लॉन्च डेट अभी तक सामने नहीं आई है। X पर मौजूद लेटेस्ट टीज़र वीडियो Lava Blaze 3 5G के डिज़ाइन, कलर वैरिएंट और फ्रंट कैमरा की डिटेल्स का पता चलता है।

 

Lava Blaze 3 भारत में ब्रांड का अगला स्मार्टफोन होगा। हैंडसेट लावा ब्लेज़ 2 के सक्सेसर के रूप में आएगा, जो पिछले साल में लॉन्च हुआ था। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट की गई वीडियो क्लिप पुष्टि करती है कि लावा ब्लेज़ 3 5जी बेज और काले कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़े:अब सीधे 8000 रुपये सस्ता मिल रहा OnePlus का 50MP कैमरा, 12GB रैम वाला धांसू फोन

Lava Blaze 3 के फीचर्स (संभावित)

लावा के इस फोन के बैक पैनल पर सेगमेंट की पहली 'वाइब लाइट' मिलेगी। जो येलो कलर में दिखाई देगी, जिससे कम रोशनी वाली फोटो में लाइट बढ़ जाएगी। टीज़र वीडियो से पुष्टि होती है कि फोन में बैक पैनल के पर एक रेक्टंगुलर मॉड्यूल में 50MP AI डुअल कैमरा होगा। साथ ही बैक पैनल पर लावा की ब्रांडिंग भी होगी।

लावा ब्लेज़ 3 5G के फ्रंट में पंच-होल कटआउट के अंदर 8MP का कैमरा होगा। लावा फोन में एक बॉक्सी फ्रेम है, जो पॉलीकार्बोनेट बॉडी का हो सकता है। वहीं वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दाहिने किनारे पर मौजूद दिखाई दे रहा है।

ये भी पढ़े:5 साल तक पुराना नहीं होगा Motorola का यह फोन, पहली बार मिलेगा इतना बड़ा अपडेट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें