Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Lava Agni 3 5G is all set to debut new mid range phone in India secondary display on back

2 मिनट में आउट ऑफ़ स्टॉक होने वाले Lava के फोन का आ रहा अपग्रेडेड वर्जन, बैक में भी मिलेगी डिस्प्ले

Lava Agni 3 5G Debut Soon: लावा अग्नि 2 5जी की पहली सेल में ये फोन दो मिनट में आउट ऑफ़ स्टॉक हो गया था। जल्द लावा लाइनअप में एक नया फोन आ रहा है जिसे Lava Agni 3 5G कहा जाएगा। Agni 3 5G से जुड़ी डिटेल्स लीक:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 10:34 AM
share Share

Lava Agni 3 5G Debut Soon: लावा की Agni सीरीज के फोन ने भारतीय बाजार में एक अच्छी जगह बनाई हुई है। लावा अग्नि 2 5जी की पहली सेल में ये फोन दो मिनट में आउट ऑफ़ स्टॉक हो गया था। अब जल्द लावा लाइनअप में एक और नया फोन लॉन्च होने वाला है जिसे Lava Agni 3 5G कहा जाएगा। अग्नि 3 5जी पिछले साल के लावा अग्नि 2 5जी की जगह लेगा। Lava Agni 3 5G से जुड़ी कुछ डिटेल्स कई टिपस्टर ने लीक की हैं आइए आपको उन सब के बारे में बताते हैं।

 

Lava Agni 3 5G: डिजाइन और फीचर्स (लीक)

लावा अग्नि 3 5G में एक नया फीचर आ रहा है। इस हैंडसेट में पीछे की तरफ एक सेकेंडरी डिस्प्ले होगा, जैसा कि आपने Mi 11 अल्ट्रा पर देखा होगा। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह कैसा दिखेगा, लेकिन लीक से पता चलता है कि यह हैंडसेट की यूएसपी होगी।

ये भी पढ़े:Moto, Realme और iQOO ने पिछले महीने उतारे 5 धांसू फोन, सबसे सस्ता ₹10,999 का

 

इसके अलावा, स्पेसिफिकेशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन एक्स पर आई रिपोर्ट में अनुमान लगाया बताया है कि इस फोन में मीडियाटेक चिपसेट होगा। बता दें कि लावा अग्नि 2 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 प्रोसेसर के साथ आया था। उम्मीद कि जा रही है कि हैंडसेट को कम से कम एक वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज होगी। इसके अलावा, अग्नि 3 5जी के बाकी स्पेसिफिकेशन अभी गुप्त हैं।

Lava Agni 3 5G की भारत कीमत (लीक)

दा मोबाइल इंडियन की रिपोर्ट के मुताबिक अग्नि 3 5G की भारत में कीमत लगभग 25,000 रुपये होगी। इससे यह नथिंग फोन (2a) प्लस, iQOO Z9 Pro 5G, Realme 13+ 5G और फोन को टक्कर देगा। हैंडसेट संभवत अगले सप्ताह तक भारत में लॉन्च होगा, इसकी सेल 13 सितंबर से शुरू होगी।

 

ये भी पढ़े:10,998 में खरीदें 128GB स्टोरेज, 50MP AI कैमरा और Rainwater Smart Touch फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें