Flipkart पर आखिरी मौका, 799 रुपये में AI असिस्टेंट वाली कॉलिंग स्मार्टवॉच
लोकप्रिय ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Flipkart पर चल रही सेल खत्म होने वाली है और ग्राहकों को खास डिस्काउंट के चलते beatXP Vector स्मार्टवॉच केवल 799 रुपये में खरीदने का बड़ा मौका मिल रहा है।
लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर बीते दिनों G.O.A.T. सेल शुरू हुई थी, जिसका आखिरी दिन आज गुरुवार को है। अब बस चंद घंटों तक ही डिस्काउंट और डील्स का फायदा उठाया जा सकता है। ग्राहकों को जबरदस्त डिस्काउंट के बाद beatXP Vector स्मार्टवॉच अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है। आइए इस डील के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
कम कीमत पर प्रीमियम फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन वाली स्मार्टवॉच सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो अच्छा मौका सेल के दौरान मिल रहा है। आप 800 रुपये से भी कम कीमत पर गोल डायल वाली स्मार्टवॉच ऑर्डर कर सकते हैं। वहीं, Flipkart Axis Bank Card से भुगतान करने की स्थिति में 5 प्रतिशत कैशबैक दिया जा रहा है। इस तरह वॉच की कीमत और भी कम हो जाएगी।
₹1000 से कम में सबसे धांसू डील, boAt की मैप वाली स्मार्टवॉच पर सबसे बड़ी छूट
beatXP Vector पर मिल रही है छूट
बड़े डिस्प्ले वाले beatXP Vector का ओरिजनल प्राइस वैसे तो 5,499 रुपये दिखाई गई है लेकिन सेल के चलते इसे केवल 799 रुपये के स्पेशल प्राइस पर खरीदने का मौका मिल रहा है। Flipkart Axis Bank Card के साथ ग्राहक कैशबैक का फायदा भी ले सकते हैं। क्लासिक स्ट्रैप वाली वॉच को शैंपेन गोल्ड, इलेक्ट्रिक ब्लैक और आइस सिल्वर कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।
ऐसे हैं beatXP Vector के फीचर्स
स्मार्टवॉच में 1.30 इंच का अल्ट्रा HD डिस्प्ले गोल डायल में दिया गया है और 320x320 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाले 60Hz डिस्प्ले को 500nits ब्राइटनेस सपोर्ट मिलता है। यह ब्लूटूथ कॉलिंग भी ऑफर करती है और इसमें क्विक डायलपैड से लेकर कॉन्टैक्ट Sync और फेवरेट कॉन्टैक्ट्स फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है। गूगल फिट और ऐपल हेल्थ जैसे ऐप्स के साथ कंपैटिबल वॉच में कई हेल्थ फीचर्स मिलते हैं।
1000 रुपये से कम में Fastrack की धांसू स्मार्टवॉच, अभी उठाएं ऑफर का फायदा
वियरेबल की मदद से हार्ट-रेट मॉनीटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, स्टेप ट्रैकिंग, SpO2 मॉनीटरिंग और 24x7 हेल्थ मॉनीटरिंग की जा सकती है। रोटेटिंग क्राउन के अलावा इसमें 200 से ज्यादा वॉच फेसेज और IP67 रेटिंग मिलती है। स्मार्ट नोटिफिकेशंस ऑफर करने वाली यह वॉच लंबी बैटरी लाइफ देती है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।