Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Kodak launched 43 inches to 65 inches smart tv with bezel-less design QLED 4K display 36W speaker at just 16999 rupees
आ गए 43, 50, 55 और 65 इंच के धमाकेदार Smart TV, मिलेगा Dolby साउंड और 4K डिस्प्ले, कीमत ₹16999 से शुरू

आ गए 43, 50, 55 और 65 इंच के धमाकेदार Smart TV, मिलेगा Dolby साउंड और 4K डिस्प्ले, कीमत ₹16999 से शुरू

संक्षेप: Kodak ने अपने नए QLED Smart TVs को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये नए टीवी 43 इंच से 65 इंच स्क्रीन साइज में आए हैं। कोडक टीवी दमदार QLED डिस्प्ले, 60W स्पीकर, प्रीलोडेड OTT ऐप्स और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आए हैं।

Wed, 17 Sep 2025 03:15 PMHimani Gupta लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

भारत में बजट सेगमेंट के स्मार्ट टीवी की मांग लगातार बढ़ रही है और इसी को और मजबूत करते हुए Kodak TV ने अपने नए Matrix सीरीज के QLED Smart TVs लॉन्च किए हैं। इन नए टीवी में वाइब्रेंट QLED विज़ुअल्स, बेहतर साउंड आउटपुट और ढेरों प्रीलोडेड ऐप्स का मज़ा मिलेगा। ये किसी तरह का सामान्य Smart TV नहीं है, बल्कि एक एडवांस्ड अनुभव देने वाला डिवाइस है। यदि आप अपने पुराने TV को अपग्रेड करना चाहते हैं और अच्छी स्क्रीन क्वालिटी, स्मार्ट फीचर्स हैं। 32 इंच से ऊपर के टेलीविज़न पर GST 28% से घटकर 18% होने के बाद, बड़े स्क्रीन मॉडल अब और भी किफायती हो गए हैं।

Kodak Matrix Series 4K QLED Google TVs की प्राइस डिटेल्स

कोडक के 43-इंच स्मार्ट टीवी को 18,799 रुपये, 50-इंच टीवी को 23,999 रुपये, 55-इंच टीवी को 27,649 रुपये, 65-इंच स्मार्ट टीवी को 37,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। ये टीवी अमेजन और फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही चुनिंदा बैंक कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट पा सकते हैं। जिसके बाद आप 43 इंच स्मार्ट टीवी को 16,999 रुपये खरीद पाएंगे।

ये भी पढ़ें:मौका! Amazon फेस्टिवल सेल में ₹12,000 तक सस्ते हुए OnePlus के 5 दमदार फोन्स

Kodak Matrix Series 4k QLED Smart TVs के फीचर्स

Kodak के नए मैट्रिक्स सीरीज के 4K QLED Smart TVs भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं। इनमें QLED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी दी गई है, जो गहरे ब्लैक, बेहतर कॉन्ट्रास्ट और चमकीले रंगों के साथ बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी देती है। लाइनअप का सबसे बड़ा आकर्षण है Kodak का 65-इंच 4K QLED TV, जो 1 बिलियन कलर्स के साथ शानदार 4K डिस्प्ले और बेज़ल-लेस मेटालिक डिज़ाइन लाता है, जो हर स्पेस को प्रीमियम लुक देता है।

Dolby Atmos, Dolby Digital Plus और DTS TruSurround की ताकत से लैस, इसके 4 स्पीकर्स 60W आउटपुट के साथ डूबो देने वाला ऑडियो अनुभव देते हैं बिंज-वॉचिंग और फैमिली मूवी नाइट्स के लिए परफेक्ट। 43 और 50 इंच के स्मार्ट टीवी में 50W का स्पीकर है। वहीं 55 और 65 इंच के टीवी में 60W के स्पीकर हैं। क्वाड-कोर प्रोसेसर द्वारा पावर्ड यह TV आपको स्मूद और लैग-फ्री परफॉर्मेंस प्रदान करता है।

इसके अलावा, Linux-बेस्ड OS पर चलने वाले इन स्मार्ट टीवी में यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस और कई प्री-लोडेड OTT ऐप्स जैसे YouTube, JioCinema, Sony Liv, Zee5 और Prime Video दिए गए हैं, ताकि यूजर्स तुरंत एंटरटेनमेंट का मजा ले सकें।कनेक्टिविटी के लिए HDMI, USB, Wi-Fi और Miracast जैसे फीचर्स मौजूद हैं। साथ ही Sports Mode, प्री-इंस्टॉल्ड गेम्स और Live Channels जैसी एक्स्ट्रा सुविधाएं भी इन्हें और खास बनाती हैं।

ये भी पढ़ें:Aadhaar Card के ये 5 फायदे जानकर आप भी हो जाएंगे खुश, करोड़ों लोग नहीं जानते ये
Himani Gupta

लेखक के बारे में

Himani Gupta
दिल्ली की रहने वाली हिमानी गुप्ता को मीडिया में करीब 10 साल का एक्सपीरियंस है। लाइव हिन्दुस्तान में हिमानी बतौर डिप्टी कॉन्टेंट प्रोड्यूसर गैजेट्स सेक्शन में काम कर रही हैं। इससे पहले, उन्होंने नेटवर्क-18 समेत कई दूसरे संस्थानों में काम किया है। हिमानी ने महाराजा अग्रसेन और इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। एडिटोरियल के अलावा, हिमानी को गूगल एनालिटिक्स और सोशल मीडिया की भी काफी जानकारी है और बतौर सोशल मीडिया मैनेजर भी काम कर चुकी हैं। खाली समय में कुकिंग और फिल्में देखना पसंद है। हर दिन कुछ नया सीखते रहने की कोशिश जारी है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।