Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़just corseca introduces new sleek soundbar smartwatches and power bank

Just Corseca लाया नया साउंडबार और पावर बैंक, दो स्मार्टवॉच की भी एंट्री, शानदार हैं फीचर

Just Corseca ने इंडियन मार्केट में अपने नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है। कंपनी के नए प्रोडक्ट्स की लिस्ट में साउंडबार, पावर बैंक और दो नई स्मार्टवॉच शामिल है। इन प्रोडक्ट्स की सेल शुरू गई है। आइए जानते हैं इनके फीचर्स के बारे में।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 Nov 2024 08:43 PM
share Share
Follow Us on

Just Corseca ने इंडियन मार्केट में अपने नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है। कंपनी के नए प्रोडक्ट्स की लिस्ट में Sound Shack Pro Soundbar JST618, SkyVolt Power Bank JST514, Sprint Pro Smartwatch JST716 और Sprint Smartwatch JST710 शामिल हैं। कंपनी के साउंडबार की कीमत 11,990 रुपये और पावर बैंक की कीमत 3,999 रुपये है। नई स्मार्टवॉच स्प्रिंट प्रो की बात करें, तो इसे आप 10,990 रुपये स्प्रिंट स्मार्टवॉच को 4,990 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी के इन सारे डिवाइसेज की सेल लीडिंग रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स पर शुरू हो गई है। आइए डीटेल में जानते हैं इन डिवाइसेज के फीचर्स के बारे में।

Sound Shack Pro Soundbar JST618
कंपनी का यह लेटेस्ट साउंडबार 85cm का है। इसका स्लीक ब्लैक फिनिश इसके लुक को और बेहतर बना देता है। इसमें कंपनी 40 वॉट का साउंड ऑफर कर रही है। 2.2 चैनल डिजाइन वाले इस साउंडबार में डीप बेस के लिए 52mm का बिल्ट-इन सबवूफर दिया गया है। यह ब्लूटूथ वर्जन 5.3 के साथ आता है और इसकी बैटरी 1800mAh की है।

SkyVolt Power Bank JST514
कंपनी के इस नए पावर बैंक की कैपेसिटी 20000mAh की है। यह टाइप-C के साथ माइक्रो यूएसबी पोर्ट से भी फास्ट चार्जिंग ऑफर करता है। इसमें ड्यूल यूएसबी आउटपुट भी है, जो कई डिवाइस को सपोर्ट करते हैं। कॉम्पैक्ट और ड्यूरेबल डिजाइन वाले इस पावर बैंक में आपको बैटरी स्टेटस के लिए एलईडी इंडिकेटर भी मिलेगा।

Sprint Pro Smartwatch JST716
कंपनी की इस लेटेस्ट स्मार्टवॉट में आपको 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। हेल्थ और फिटनेस के लिए इसमें कई सारे स्पोर्ट्स मोड के साथ हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम और SpO2 सेंसर दिया गया है। यह वॉच IP68 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस वॉच में ब्लूटूथ 5.4 ऑफर कर रही है।

ये भी पढ़ें:कमाल की वॉट्सऐप ट्रिक, सीक्रेट कोड से छिपाएं प्राइवेट चैट, बेहद आसान है तरीका

Sprint Smartwatch JST710
इस वॉच में भी आपको हेल्थ और फिटनेस के लिए हार्ट रेट और SpO2 सेंसर मिलेगा। इसमें कंपनी ब्लूटूथ कॉलिंग भी ऑफर कर रही है। वॉच का एलईडी डिस्प्ले बेहद शानदार है। इसमें आपको कई सारे स्पोर्ट्स मोड भी मिलेंगे। हेल्थ मैनेजमेंट के लिए वॉच में XOFIT ऐप का सपोर्ट मिलेगा।

(Photo: Fone Arena)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें