Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio vs airtel who is offering most affordable postpaid plan with free netflix

Jio का जबर्दस्त प्लान, एयरटेल से करीब आधी कीमत में नेटफ्लिक्स फ्री, अनलिमिटेड 5G डेटा भी

जियो एयरटेल के 1399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान से लगभग आधी कीमत में नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है। जियो का प्लान अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ आता है। एयरटेल के प्लान में भी कई शानदार बेनिफिट दिए जा रहे हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 12:56 PM
share Share

जियो और एयरटेल में कड़ी टक्कर चलती है। यूजर्स के लिए इन कंपनियों के पोर्टफोलियो में शानदार बेनिफिट्स वाले प्रीपेड प्लान मौजूद हैं। बात अगर पोस्टपेड प्लान की करें, तो भी इनके पास ऑप्शन्स की कमी नहीं है। वहीं, अगर आप नेटफ्लिक्स ऑफर करने वाले सस्ते प्लान की तलाश में हैं, तो जियो के पास आपके लिए एक कमाल का प्लान है। हम बात कर रहे हैं, जियो के 749 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान की। यह नेटफ्लिक्स ऑफर करने वाला जियो का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान है। वहीं, एयरटेल के नेटफ्लिक्स वाले सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान की कीमत 1399 रुपये है। जियो एयरटेल से लगभग आधी कीमत में नेटफ्लिक्स ऑफर कर रहा है, लेकिन एयरटेल भी अपने प्लान में कई शानदार बेनिफिट्स दे रहा है, जो जियो में नहीं मिलते। तो आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान के बारे में।

रिलायंस जियो का 749 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान
जियो का यह फैमिली पोस्टपेड प्लान है। इसमें जियो 3 फैमिली सिम भी ऑफर कर रहा है। प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए 100जीबी डेटा मिलेगा। ऐड-ऑन फैमिली सिम को प्लान में 5जीबी अडिशनल डेटा मिलेगा। जियो के इस प्लान में हर दिन 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी दिया जा रहा है। प्लान में आपको नेटफ्लिक्स (बेसिक), अमेजन प्राइम लाइट और जियो सिनेमा के साथ जियो टीवी का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा। प्लान में ऑफर किया जा रहा अमेजन प्राइम लाइट का सब्सक्रिप्शन 2 साल के लिए वैलिड है। ध्यान रहे कि इस प्लान में ऐड-ऑन सिम के लिए हर महीने 150 रुपये का रेंटल देना होगा।

ये भी पढ़े:फेस्टिव प्राइस पर खरीदें वनप्लस, सैमसंग, ओप्पो और वीवो के फोन, तगड़ा डिस्काउंट

एयरटेल का 1399 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान
एयरटेल का यह इन्फिनिटी फैमिली प्लान है। इसमें कंपनी चार सिम ऑफर कर रही है। प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए प्राइमरी यूजर को 150जीबी और हर ऐड-ऑन कनेक्शन को 30-30जीबी डेटा दिया जा रहा है। एयरटेल इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी दे रहा है। प्लान में ऑफर किए जाने वाले अडिशनल बेनिफिट में नेटफ्लिक्स बेसिक, 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम और डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। एयरटेल का यह प्लान Airtel Xstream Play Premium का भी ऐक्सेस देता है।

Photo: Jio

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें