Jio यूजर्स के मजे ही मजे: 249 रुपये में एयरटेल से 4 दिन ज्यादा चलेगा प्लान, मिलेगा 28GB डेटा, FREE में करें बातें
Jio vs Airtel Under Rs 250 Plans: यहां जियो और एयरटेल के 249 रुपये के प्लान्स की तुलना कर रहे हैं। अगर आप भी 249 रुपये का प्लान लेना चाहते हैं तो जानें जियो और एयरटेल के 249 रुपये के प्लान में कौन सा प्लान आपके लिए ज्यादा फायदेमंद है।
Jio vs Airtel Under Rs 250 Plans: बिना इंटरनेट के स्मार्टफोन अधूरा सा लगता है। अगर मोबाइल रिचार्ज खत्म जाए तो फोन डिब्बे की तरह हो जाता है। जियो और एयरटेल भारत की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनियां हैं। यह कस्टमर्स को कई तरह के रिचार्ज ऑप्शन मिलते हैं। दोनों कंपनी 250 रुपये से कम में दो ऐसे रिचार्ज प्लान ऑफर करती हैं जिनमें भरपूर डेटा और कॉलिंग का फायदा मिलता है। आज यहां जियो और एयरटेल के 249 रुपये के प्लान्स की तुलना कर रहे हैं। अगर आप भी 249 रुपये का प्लान लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में पढ़े कि जियो और एयरटेल के 249 रुपये के प्लान में कौन सा प्लान आपके लिए ज्यादा फायदेमंद है।
Jio vs Airtel: डेटा बेनेफिट्स
जियो: जियो के 249 रुपये वाले प्लान में आपको कुल 28GB डेटा मिलता है। इसमें रोजाना 1GB डेटा हाई स्पीड में मिलता है, वहीं डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 64 Kbps तक कम हो जाती है।
एयरटेल: एयरटेल के 249 रुपये वाले प्लान में आपको कुल 24GB डेटा मिलेगा। कंपनी हर दिन 1GB डेटा हाई स्पीड में देती है। इंटरनेट की लिमिट खत्म होने पर स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाएगी।
Jio vs Airtel: अनलिमिटेड कॉलिंग
जियो: जियो के 249 रुपये वाले प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसमें आप देशभर में किसी भी नेटवर्क पर चाहे जितनी उतनी कॉल कर सकते हैं।
एयरटेल: एयरटेल के 249 रुपये वाले प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। यहां भी आप देशभर में किसी भी नेटवर्क पर फैमिली और दोस्तों के साथ जितनी मर्जी उतनी कॉल कर सकते हैं।
Jio vs Airtel: SMS और अन्य बेनेफिट्स
जियो: जियो के 249 रुपये वाले प्लान में आपको रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं। जियो के प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud जैसे जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
एयरटेल: एयरटेल के 249 रुपये के रिचार्ज प्लान में भी डेली 100 एसएमएस की लिमिट है। एयरटेल के प्लान में आपको Wynk Music, Apollo 24|7 Circle और Free HelloTunes जैसे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Jio vs Airtel: वैलिडिटी
जियो: जियो में 249 रुपये का रिचार्ज प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।
एयरटेल: एयरटेल के 249 रुपये वाले प्लान में भी 24 दिन की वैलिडिटी है।
Jio vs Airtel: कहां मिलेगा ज्यादा फायदा?
डेटा और वैलिडिटी के मामले में जियो का 249 रुपये वाला प्लान एयरटेल के प्लान से बेहतर है, क्योंकि इसमें 4GB ज्यादा डेटा और 4 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलती है। इसलिए अगर आप ज्यादा डेटा और वैलिडिटी चाहिए तो जियो का प्लान बेहतर होगा। कॉलिंग और एसएमएस के मामले में दोनों कंपनियों के प्लान एक जैसे हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।