Jio के तीन शानदार एंटरटेनमेंट प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा, OTT भी फ्री
अगर आप ऐसे प्लान की तलाश में हैं, जिसमें आपको खूब सारा डेटा और बेस्ट ओटीटी सब्सक्रिप्शन मिले, तो जियो के एंटरटेनमेंट प्लान आपके लिए बेस्ट हैं। इन प्लान में आपको डिज्नी+ हॉटस्टार, अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।

जियो के पोर्टफोलियो में एक से बढ़ कर एक प्लान मौजूद हैं। कंपनी यूजर्स को हर कैटिगरी में बेस्ट प्लान ऑफर कर रही है। वहीं, अगर आप ऐसे प्लान की तलाश में हैं, जिसमें आपको खूब सारा डेटा और ओटीटी सब्सक्रिप्शन मिले, तो जियो के एंटरटेनमेंट प्लान आपके लिए बेस्ट हैं। यहां हम आपको जियो के तीन जबर्दस्त एंटरटेनमेंट प्लान के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान में आपको डिज्नी+ हॉटस्टार, अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। प्लान्स में कंपनी फ्री कॉलिंग बेनिफिट भी दे रही है। आइए डीटेल में जानते हैं जियो के इन प्लान के बारे में।
1. जियो का 949 रुपये वाला प्लान
कंपनी का यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 2जीबी के हिसाब से टोटल 168जीबी डेटा दे रही है। एलिजिबल यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। प्लान में आपको देशभर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। यह प्लान डेली 100 फ्री एसएमएस भी देता है। जियो के इस प्लान में आपको 3 महीने के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। यह प्लान जियो सिनेमा का भी फ्री ऐक्सेस देता है।
2. जियो का 1029 रुपये वाला प्लान
जियो के इस प्लान की वैलिडिटी भी 84 दिन की है। इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए रोज 2जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी दिया जा रहा है। यह प्लान रोज 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है। आपको इस प्लान में अमेजन प्राइम लाइट और जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।
3. जियो का 1299 रुपये वाला प्लान
जियो का यह प्लान 84 दिन चलता है। प्लान में आपको हर दिन 2जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। यह प्लान हर दिन 100 फ्री एसएमएस और देशभर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग देता है। प्लान में आपको नेटफ्लिक्स (मोबाइल) का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। साथ ही यह प्लान जियो सिनेमा का भी सब्सक्रिप्शन देता है। ध्यान रहे कि जियो के ये एंटरटेनमेंट प्लान जियो सिनेमा के नॉर्मल सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।