Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio plans under rupees 450 offering 2 percent extra on jio gold additional gifts jiohome trial
जियो ने कराई यूजर्स की मौज, गोल्ड पर 2% एक्सट्रा, अनलिमिटेड 5G डेटा और जियो हॉटस्टार भी

जियो ने कराई यूजर्स की मौज, गोल्ड पर 2% एक्सट्रा, अनलिमिटेड 5G डेटा और जियो हॉटस्टार भी

संक्षेप: यहां हम आपको जियो के 450 रुपये से कम के प्लान के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान के साथ कंपनी गोल्ड (जियो गोल्ड पर 2% एक्सट्रा), कई सारे अडिशनल गिफ्ट और जियो होम का फ्री ट्रायल दे रही है। इन प्लान में आपको अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा।

Sun, 7 Sep 2025 09:20 AMKumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

जियो अपने यूजर्स के लिए नए-नए ऑफर लाता रहता है। इसी कड़ी में अब कंपनी यूजर्स को प्रीपेड प्लान्स के साथ गोल्ड (जियो गोल्ड पर 2% एक्सट्रा), कई सारे गिफ्ट और जियो होम का फ्री ट्रायल दे रही है। कंपनी ये सब बेनिफिट अपने 9th ऐनिवर्सरी सेलिब्रेशन ऑफर में दे रही है। ये बेनिफिट्स कई सारे प्लान्स के साथ दिए जा रहे हैं, लेकिन हम आपको 450 रुपये के कम की कीमत वाले तीन जबर्दस्त प्लान के बारे में बताने वाले हैं। इन प्लान में आपको अनलिमिटेड 5G डेटा और फ्री कॉलिंग भी मिलेगी। आइए जानते हैं इन प्लान के बारे में।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जियो का 349 रुपये वाला प्लान

कंपनी का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको हर दिन 2जीबी डेटा मिलेगा। एलिजिबल यूजर्स को कंपनी इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी दे रही है। यब प्लान हर दिन 100 फ्री एसएमएस और फ्री कॉलिंग के साथ आता है। ऑफर में कंपनी जियो फाइनेंस यूजर्स को जियो गोल्ड पर 2% एक्सट्रा दे रही है। इसके अलावा प्लान में तीन महीने के लिए जोमैटो गोल्ड का फ्री ऐक्सेस भी दिया जा रहा है। यह प्लान एक महीने के लिए JioSaavn Pro का फ्री ऐक्सेस भी देता है। साथ ही इसमें आपको जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन और जियो एआई क्लाउड पर 50जीबी का स्टोरेज भी मिलेगा। प्लान में कंपनी जियो होम का फ्री ट्रायल भी दे रही है।

जियो का 399 रुपये वाला प्लान

कंपनी इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। यह प्लान हर दिन 2.5जीबी डेटा ऑफर करता है। यह प्लान एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी देता है। रोज 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। प्लान में ऑफर किए जा रहे बेनिफिट्स की बात करें, तो इसमें भी आपको जियो फाइनेंस के जरिए जियो गोल्ड पर 2% एक्सट्रा मिलेगा। प्लान में कंपनी तीन महीने के लिए जोमैटो गोल्ड और एक महीने के लिए JioSaavn Pro का ऐक्सेस दिया जा रहा है। यह प्लान जियो एआई क्लाउड पर 50जीबी का स्टोरेज भी देता है। साथ ही इसमें आपको जियो हॉटस्टार का ऐक्सेस और जियो होम का फ्री ट्रायल भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें:₹4 हजार सस्ता हुआ 108MP कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन, ₹10499 में खरीदने का मौका

जियो का 449 रुपये वाला प्लान

कंपनी का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 3जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी दे रही है। यह प्लान हर दिन 100 फ्री एसएमएस और देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग देता है। बाकी प्लान्स की तरह इसमें भी आपको जियो गोल्ड पर 2% एक्सट्रा, तीन महीने के लिए जोमैटो गोल्ड का तीन महीने वाला ऐक्सेस और एक महीने के लिए JioSaavn Pro का ऐक्सेस मिलेगा। कंपनी इस प्लान में भी जियो एआई क्लाउड पर स्टोरेज और जियो हॉटस्टार के साथ जियो होम का फ्री ट्रायल दे रही है। बताते चलें कि जियो गोल्ड पर 2% एक्सट्रा के लिए आपको +91-8010000524 पर कॉल करना होगा।

ये भी पढ़ें:फोन में सेव फोटो बन जाएगा वीडियो, गूगल लाया कमाल का एआई फीचर
Kumar Prashant Singh

लेखक के बारे में

Kumar Prashant Singh
प्रशांत को पत्रकारिता से जुड़े 12 साल से ज्यादा हो गए हैं। प्रशांत ने करियर की शुरुआत टीवी न्यूज चैनल से की थी। करीब 6 साल से यह डिजिटल मीडिया से जुड़े हैं। इनकी टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल में खास रुचि है। इन्हें गैजेट्स और गाड़ियों के बारे में लिखना और पढ़ना काफी पसंद है। खाली समय में समय में प्रशांत वेब सीरीज और मूवी देखते हैं। पहाड़ पर घूमना और फोन से अच्छे फोटो-वीडियो कैप्चर करना इन्हें बहुत पसंद है। प्रशांत लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।