Jio यूजर्स को झटका! 100 रुपये महंगा हो गया रीचार्ज प्लान, 23 जनवरी से नया रेट लागू
रिलायंस जियो का बेसिक पोस्टपेड अपग्रेड प्लान अब 100 रुपये महंगा हो गया है। अब 199 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करने वाले सब्सक्राइबर्स को 299 रुपये वाले प्लान पर माइग्रेट करना होगा।

टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो की ओर से इसके सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान की कीमत 50 प्रतिशत बढ़ा दी गई है। इस प्लान का फायदा उन्हीं सब्सक्राइबर्स को मिल रहा है, जिन्होंने पहले इसका चुनाव किया था और नए यूजर्स को कम से कम 349 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करने का विकल्प दिया जा रहा है। अब सबसे सस्ते 199 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ाकर 299 रुपये कर दी गई है।
रिलायंस जियो पोस्टपेड सब्सक्राइबर्स के लिए 199 रुपये वाले प्लान के साथ अब तक लिमिटेड 4G डाटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा दिया जा रहा था लेकिन अब यूजर्स को कम से कम 299 रुपये वाले प्लान पर माइग्रेट करना होगा। यानी सबसे सस्ता प्लान अब 299 रुपये का हो गया है। सामने आया है कि मौजूदा यूजर्स को 23 जनवरी को इस प्लान पर अपने आप माइग्रेट किया जाएगा।
यह है 299 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान के फायदे
नए 299 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को बिल्कुल वही फायदे मिलेंगे, जो अब तक 199 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान के साथ मिल रहे थे। यह मंथली प्लान यूजर्स को पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए 25GB डाटा ऑफर करता है और इसके बाद हर एक्सट्रा 1GB डाटा के लिए 20 रुपये प्रति GB खर्च करना होगा। यह प्लान केवल 4G डाटा ऑफर करता है और साथ ही यूजर्श सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग कर सकते हैं।
अगर यूजर्स 500GB से ज्यादा डाटा खर्च कर देते हैं तो इसके बाद हर 1GB के लिए 50 रुपये प्रति GB खर्च करना होगा। इसके अलावा हर SMS के लिए 1 रुपया प्रति SMS खर्च करना पड़ेगा।
इस प्लान का चुनाव करना होगा बेहतर विकल्प
जिन यूजर्स को अब तक 199 रुपये वाले प्लान के साथ कॉलिंग और डाटा बेनिफिट्स मिल रहे थे, अब उन्हें 299 रुपये वाले प्लान पर माइग्रेट किया जाएगा। आप उनमें से एक हैं तो बेहतर होगा कि 349 रुपये वाले प्लान को चुनें। ऐसा इसलिए क्योंकि यह प्लान एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा देता है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकती है। साथ ही यूजर्स रोज 100 SMS भेज सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।