Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio offering free netflix and unlimited 5g data in 300 rupees cheaper plan than vi

Vi से 300 रुपये सस्ते प्लान में Jio दे रहा फ्री Netflix, 84 दिन तक अनलिमिटेड 5G डेटा और कॉलिंग भी

जियो अपने यूजर्स को नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन वाला तगड़ा प्लान ऑफर कर रहा है। खास बात है कि यह प्लान वोडाफोन-आइडिया से 300 रुपये से सस्ता है। जियो के प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी दिया जा रहा है। आइए जानते हैं डीटेल।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Sep 2024 09:44 AM
share Share

मोबाइल यूजर्स को आजकल ओटीटी बेनिफिट्स वाले प्लान काफी पसंद आ रहे हैं। टेलिकॉम कंपनियां भी यूजर्स की इस डिमांड को समझ रही हैं। यही कारण है कि मार्केट में ओटीटी सब्सक्रिप्शन ऑफर करने वाले प्लान्स की कोई कमी नहीं है। हालांकि, नेटफ्लिक्स की बात करें, तो कुछ ही प्रीपेड प्लान ऐसे हैं, जिनमें इसका ऐक्सेस दिया जा रहा है। कम कीमत में बेस्ट बेनिफिट्स के साथ नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन देने में जियो आगे है। यह वोडाफोन-आइडिया से 300 रुपये सस्ते प्लान में 84 दिन के लिए नेटफ्लिक्स का ऐक्सेस दे रहा है। आइए जानते हैं डीटेल।

रिलायंस जियो का 1299 रुपये वाला प्लान
जियो के इस प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। कंपनी का यह प्लान इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 2जीबी डेटा ऑफर कर रहा है। इसमें एलिजिबल यूजर्स को कंपनी अनलिमिटेड 5G डेटा भी दे रही है। यह प्लान देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी देता है। प्लान में आपको रोज 100 फ्री एसएमस भी मिलेंगे। जियो का यह प्लान नेटफ्लिक्स मोबाइल के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है। इसमें आपको जियो टीवी और जियो सिनेमा का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा। ध्यान रहे जियो सिनेमा प्रीमियम इस प्लान का हिस्सा नहीं है।

वोडाफोन-आइडिया का 1599 रुपये वाला प्लान
कंपनी का यह प्लान जियो से 300 रुपये महंगा है। प्लान में कंपनी 84 दिन की सर्विस वैलिडिटी दे रही है। इसमें इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 2.5जीबी डेटा दिया जा रहा है। यह प्लान बिंज ऑल नाइट बेनिफिट में यूजर्स को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है। हालांकि, जियो की तरह इसमें आपको अनलिमिटेड 5G डेटा नहीं मिलेगा। प्लान में कंपनी वीकेंड डेटा रोलओवर भी दे रही है। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी दे रही है। कंपनी इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को नेटफ्लिक्स (टीवी+मोबाइल) का फ्री ऐक्सेस दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें