Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio Freedom Plan get no limit daily data offers 30 days of unlimited calling and 25GB data cheapest prepaid plan

Jio का Freedom प्लान: 355 रुपये में बिना रोक-टोक जमकर यूज करें Data और 30 दिन तक Unlimited बातें

Jio No Daily Limit Plan: अगर आप सस्ते में बिना किसी डेली डेटा लिमिट वाले प्लान की तलाश में हैं, तो भी जियो का फ्रीडम प्लान आपके लिए है। हम बात कर रहे हैं जियो के 355 रुपये वाले प्लान की।

Jio का Freedom प्लान: 355 रुपये में बिना रोक-टोक जमकर यूज करें Data और 30 दिन तक Unlimited बातें
Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 Aug 2024 03:07 PM
हमें फॉलो करें

Jio No Daily Limit Plan: रिलायंस जियो (Reliance Jio) यूजर्स को कई शानदार प्लान ऑफर करता है। वहीं, अगर आप सस्ते में बिना किसी डेली डेटा लिमिट वाले प्लान की तलाश में हैं, तो भी जियो का फ्रीडम प्लान आपके लिए है। हम बात कर रहे हैं जियो के 355 रुपये वाले प्लान की। कंपनी इस प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। इंटरनेट यूज करने के लिए इस प्लान में टोटल 25GB डेटा मिलता है। प्लान की खासियत No Data Limit है। यानी कि आप चाहें तो इस प्लान में ऑफर किए जा रहे टोटल डेटा को एक दिन में भी खर्च कर सकते हैं।

 

Jio के 355 रुपये वाले प्लान की खासियत

इस प्लान में टोटल 25GB डेटा मिलता है, प्लान में मिल रहे डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64Kbps तक कम हो जाती है। खास बात है कि इस प्लान यूजर्स को कंपनी अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर कर रही है। प्लान के साथ कंपनी जियो सिनेमा और जियो टीवी के साथ जियो सिक्योरिटी का भी फ्री ऐक्सेस दे रही है।

 

यह रीचार्ज प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इससे रीचार्ज करने के बाद सब्सक्राइबर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकता है। इसके अलावा यूजर्स को रोज 100 SMS भेजने का मौका भी मिलता है। 

 

बता दें कि एयरटेल और Vi के पास अभी ऐसा कोई प्लान नहीं हैं जिसमें आपको बिना किसी लिमिट के डेटा मिले। पहले इस प्लान की कीमत 259 रुपये थी, जो अब 3 जुलाई के बाद हुई टैरिफ वृद्धि के बाद 60 रुपये ज्यादा बढ़ गई है।

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें