मेटल डिजाइन वाली स्मार्टवॉच 2000 रुपये से कम में लॉन्च, धांसू हैं फीचर्स Itel Unicorn Max smartwatch launched under 2000 rupees with AOD and other features, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Itel Unicorn Max smartwatch launched under 2000 rupees with AOD and other features

मेटल डिजाइन वाली स्मार्टवॉच 2000 रुपये से कम में लॉन्च, धांसू हैं फीचर्स

टेक कंपनी Itel की ओर से भारतीय मार्केट में Itel Unicorn Max स्मार्टवॉच पेश की गई है। स्मार्टवॉच में एल्युमिनियम डिजाइन दिया गया है और इसकी कीमत 2000 रुपये से कम रखी गई है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 01:28 PM
share Share
Follow Us on
मेटल डिजाइन वाली स्मार्टवॉच 2000 रुपये से कम में लॉन्च, धांसू हैं फीचर्स

Itel Unicorn Max स्मार्टवॉच भारत में कंपनी की नई बजट वियरेबल के तौर पर लॉन्च किया गया है। यह वॉच 1.43 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है, जो 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD) फीचर भी दिया गया है। स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग और कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स शामिल हैं। इसका डिजाइन प्रीमियम है, जिसमें स्टेनलेस स्टील मेटल फ्रेम और तीन फंक्शनल बटन दिए गए हैं। आइए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

ऐसे हैं Itel Unicorn Max के फीचर्स

नई स्मार्टवॉच में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz और 466x466 पिक्सल रेजॉल्यूशन मिलता है। 1000 निट्स ब्राइटनेस की वजह से यह धूप में भी बेहतरीन विजिबिलिटी ऑफर करता है। इस डिस्प्ले में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD) का सपोर्ट भी मिलता है।

ये भी पढ़ें:बेस्ट स्मार्टवॉच सस्ते में खरीदने का मौका, 5000 रुपये से कम में धांसू डील्स

Itel Unicorn Max में डुअल-कोर चिपसेट दिया गया है, हालांकि कंपनी ने इसके नाम का खुलासा नहीं किया है। वॉच का फ्रेम स्टेनलेस स्टील का बना है और इसका पैनल सैफायर क्रिस्टल ग्लास के साथ मजबूत बिल्ड ऑफर करता है। इसमें तीन फिजिकल बटन दिए गए हैं, जिनमें एक डाइनमिक क्राउन बटन और एक डेडिकेटेड स्पोर्ट्स मोड बटन शामिल है।

स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करती है और 200 से ज्यादा वॉचफेस के साथ आती है। इसमें क्विक मैसेज फीचर भी दिया गया है, जिससे तुरंत मेसेज या उसका रिप्लाइ भेजा जा सकता है। फोन से कनेक्ट करके वॉच के जरिए फोटो भी क्लिक की जा सकती है।

हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें हार्ट रेट मॉनीटर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैकिंग और सिडेंटरी रिमाइंडर जैसे फीचर्स शामिल हैं। यह iPulse ऐप के साथ पेयर होकर डीटेल्ड हेल्थ डेटा दिखा सकती है।

ये भी पढ़ें:Apple Watch पर धाकड़ डिस्काउंट, यहां मिल रहा है सबसे सस्ते में खरीदने का मौका

इतनी है Itel Unicorn Max की कीमत

Itel Unicorn Max की भारतीय बाजार में कीमत 1,999 रुपये रखी गई है। यह स्मार्टवॉच तीन कलर ऑप्शंस—Aluminium Silver, Copper Gold और Meteorite Grey में उपलब्ध होगी। इसे ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon से एक्सक्लूसिवली खरीदा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।