Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iqoo neo 11 key features revealed in a leak may offer 7500mah battery and snapdragon 8 elite chipset
iQOO ला रहा एक और जबर्दस्त फोन, मिल सकती है 7500mAh की बैटरी, प्रोसेसर भी तगड़ा

iQOO ला रहा एक और जबर्दस्त फोन, मिल सकती है 7500mAh की बैटरी, प्रोसेसर भी तगड़ा

संक्षेप: आइकू नियो 11 स्मार्टफोन जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है। लॉन्च से पहले फोन के खास फीचर लीक हो गए हैं। फोन में कंपनी 2K रेजॉलूशन वाले डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट और 7500mAh की बैटरी दे सकती है।

Mon, 6 Oct 2025 01:25 PMKumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

आइकू का नया फोन लॉन्च होने वाला है। इस फोन का नाम iQOO Neo 11 है। फोन चीन के साथ ग्लोबल मार्केट में भी एंट्री कर सकता है। फोन की लॉन्च डेट को अभी कंपनी ने कन्फर्म नहीं किया है। इसी बीच टिपस्टर स्मार्ट पिकाचू ने इस फोन के खास फीचर और स्पेसिफिकेशन को लीक करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। लीक में बताए गए फीचर्स के आधार पर कहा जा सकता है कि फोन नियो 10 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। फोन में कंपनी 2K रेजॉलूशन वाले डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट और 7500mAh की बैटरी दे सकती है। आइए डीटेल में जानते हैं कि टिपस्टर ने इस फोन के बारे में क्या जानकारीयां शेयर की हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन

टिपस्टर स्मार्ट पिकाचू के अनुसार यह फोन इस साल के बड़े अपग्रेड में से एक होगा। फोन फ्लैगशिप परफॉर्मेंस और प्रीमियम बिल्ड क्वॉलिटी के साथ आएगा। लीक में कहा गया है कि कंपनी इस फोन में अल्ट्रा-सोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 2K रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। टिपस्टर ने बताया कि फोन में प्रोसेसर के तौर पर आइकू स्नैपड्रैगन 8 एलीट देने वाली है।

फोन को पावर देने के लिए इसमें कंपनी 7500mAh की बैटरी दे सकती है। टिपस्टर के अनुसार फोन में आइकू 15 की तरह मॉन्स्टर सुपर कोर इंजन मिलेगा, जो गेमिंग के दौरान बेहतर फ्रेम रेट्स ऑफर करेगा। आइकू का यह फोन चीन में नवंबर या दिसंबर में लॉन्च हो सकता है। पिछली लीक्स के अनुसार नियो 11 और नियो 11 प्रो 6.8 इंच से बड़े डिस्प्ले, मेटल फ्रेम और 100 वॉट की चार्जिंग के साथ आएंगे। प्रो वेरिएंट में कंपनी प्रोसेसर के तौर पर डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट देने वाली है।

ये भी पढ़ें:₹22999 में 50 इंच का टीवी, चौंका देगी 75 इंच वाले की कीमत, बंपर दिवाली सेल

आइकू के ये दोनों फोन ऐंड्रॉयड 16 पर बेस्ड Origin OS 6 के साथ आ सकते हैं। आइकू का यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए नियो 10 का सक्सेसर हो सकता है। यह फोन 6.78 इंच के 8T LTPO AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले से लैस है। इसमें कंपनी 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दे रही है। फोन की बैटरी 6100mAh की है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Kumar Prashant Singh

लेखक के बारे में

Kumar Prashant Singh
प्रशांत को पत्रकारिता से जुड़े 12 साल से ज्यादा हो गए हैं। प्रशांत ने करियर की शुरुआत टीवी न्यूज चैनल से की थी। करीब 6 साल से यह डिजिटल मीडिया से जुड़े हैं। इनकी टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल में खास रुचि है। इन्हें गैजेट्स और गाड़ियों के बारे में लिखना और पढ़ना काफी पसंद है। खाली समय में समय में प्रशांत वेब सीरीज और मूवी देखते हैं। पहाड़ पर घूमना और फोन से अच्छे फोटो-वीडियो कैप्चर करना इन्हें बहुत पसंद है। प्रशांत लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।