Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iphone 17 series all models colours leaked ahead of 9 september 9 launch

iPhone 17 सीरीज के कलर ऑप्शन लीक, लॉन्च से पहले देखें आपका फेवरेट कौन सा

संक्षेप: iPhone 17 के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। ऐप्पल 9 सितंबर को होने वाले इवेंट में नए आईफोन लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से पहले एक टिप्स्टर ने अलग-अलग मॉडल के कलर ऑप्शन्स को लीक कर दिया है। देखें आपका फेवरेट कौन सा

Wed, 27 Aug 2025 06:00 PMArpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

iPhone 17 के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। ऐप्पल ने आखिरकार अगली आईफोन सीरीज के लिए अपने एनुअल फॉल इवेंट की तारीख की घोषणा कर दी है। ऐप्पल का यह इवेंट मंगलवार, 9 सितंबर को होगा। इवेंट में कंपनी अपने अगली पीढ़ी के फ्लैगशिप फोन, संभवतः iPhone 17 सीरीज, के साथ पहली बार Air वेरिएंट लॉन्च करेगी। खुद ऐप्पल के सीईओ टिम कुक ने एक्स पर इवेंट की तारीख की घोषणा की। उन्होंने लिखा, "मंगलवार, 9 सितंबर को एक Awe Dropping ऐप्पल इवेंट के लिए तैयार हो जाइए।" यह इवेंट कंपनी की परंपरा के अनुसार, कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थित ऐप्पल पार्क में आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग ऐप्पल के यूट्यूब चैनल या ऐप्पल वेबसाइट पर मंगलवार, 9 सितंबर को सुबह 10 बजे PT यानी भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे की जाएगी।

iPhone 17 सीरीज के कलर ऑप्शन लीक, लॉन्च से पहले देखें आपका फेवरेट कौन सा
apple event

लॉन्च से पहले एक टिप्स्टर ने आईफोन 17 सीरीज के अलग-अलग मॉडल के कलर वेरिएंट की जानकारी दी है, जिससे हिंट मिलता है कि स्टैंडर्ड iPhone 17 छह कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध हो सकता है। स्टैंडर्ड वेरिएंट के अलावा, कंपनी iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air भी लॉन्च कर सकता है।

iPhone 17 Series Colours LeakediPhone 17 Series Colours Leaked
ये भी पढ़ें:100 रुपये के कम में 28 दिन चलने वाला प्लान, फ्री कॉल्स, डेटा और SMS सब मिलेगा

अलग-अलग मॉडल के कलर ऑप्शन्स (संभावित)

टिप्स्टर सेत्सुना डिजिटल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपकमिंग iPhone 17 सीरीज के कथित कलर ऑप्शन्स की जानकारी शेयर की है। स्टैंडर्ड iPhone 17 वेरिएंट ब्लैक, व्हाइट, प्यूटर ग्रे, ग्रीन, पर्पल और लाइट ब्लू जैसे कलर्स में उपलब्ध होगा। वहीं, iPhone 17 Pro पांच कलर्स - ब्लैक, व्हाइट, ग्रे, डार्क ब्लू और ऑरेंज में उपलब्ध होगा। हालांकि टिप्स्टर ने iPhone 17 Pro Max के संभावित कलर्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इसे प्रो मॉडल वाले ही कलर्स में पेश किया जा सकता है।

इसके अलावा, ऐप्पल द्वारा iPhone 17 Air नाम से एक नया पतला और हल्का स्मार्टफोन भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, जो ब्लैक, व्हाइट, लाइट गोल्ड और लाइट ब्लू कलर्स में उपलब्ध हो सकता है। यह मॉडल ऐप्पल की आईफोन लाइनअप में iPhone Plus की जगह लेगा। कहा जा रहा है कि इसकी मोटाई 5.5 एमएम होगी और इसमें 2900 एमएएच बैटरी होगी। कंपनी इसे ऐप्पल C1 मॉडेम से लैस कर सकती है, जिसे सबसे पहले iPhone 16e में यूज किया गया था।

हाल ही में, लाइट ब्लू कलर में डमी iPhone 17 Air का एक कथित वीडियो ऑनलाइन सामने आया था, जिसमें फोन को अलग-अलग एंगल से दिखाया गया था। यह कलर ऑप्शन M4 चिप वाले Apple MacBook Air से काफी मिलता-जुलता था। अगर लीक हुई जानकारी सच है, तो इसका मतलब यह हो सकता है कि ऐप्पल अपने आईफोन मॉडल्स के लिए हाल ही में अपनाए गए म्यूट कलर फिलॉसफी से थोड़ा हट रहा है।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी, सबसे पहले इन स्मार्टफोन, टैब में मिलेगा HyperOS 3, कंपनी ने बताई लिस्ट

भारत में iPhone 17 series की कीमत (संभावित)

इंडियाटूडे की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल आईफोन 17 लाइनअप की कीमतें 16 सीरीज की तुलना में बढ़ सकती हैं, जिसे 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। भारत में आईफोन 17 की शुरुआती कीमत लगभग 79,990 रुपये होने की उम्मीद है। जबकि आईफोन 17 एयर की कीमत 89,990 रुपये के आसपास हो सकती है। आईफोन 17 लाइन-अप के प्रो वेरिएंट की कीमत 1,34,990 रुपये होने की उम्मीद है। 17 प्रो मैक्स की कीमत 1,64,990 रुपये होने की उम्मीद है। बता दें कि, 16 प्रो मैक्स को 1,44,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। नए आईफोन के अलावा, ऐप्पल द्वारा नई ऐप्पल वॉच सीरीज 11 और एयरपॉड्स प्रो 3 भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा, हम ऐप्पल वॉच अल्ट्रा की नई पीढ़ी की भी उम्मीद कर रहे हैं। इवेंट में ऐप्पल इंटेलिजेंट्स पर भी कोई अपडेट हो सकता है।

Arpit Soni

लेखक के बारे में

Arpit Soni
अर्पित सोनी ने माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। इन्हें करीब 8 साल का एक्सपीरियंस है। अर्पित ने अपना करियर स्वराज एक्सप्रेस न्यूज चैनल से शुरू किया। उसके बाद दैनिक भास्कर (डिजिटल) में अपनी सेवाएं दीं, यहां टेक और ऑटो बीट में करीब 4 साल काम किया। साल 2021 से अर्पित लाइव हिंदुस्तान में सेवाएं दे रहे हैं। टेक और गैजेट्स में इनका इंटरेस्ट है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।