Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iphone 17 air will come with a19 chipset and slim design reveals leak

सबसे स्लिम iPhone ला रहा ऐपल, मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर, कैमरा भी जबर्दस्त

आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च हुए अभी कुछ ही दिए हुए हैं। इसी बीच अब आईफोन 17 सीरीज की चर्चा शुरू हो गई है। हाल में आई रिपोर्ट में एक ऐनालिस्ट में आईफोन 17 एयर के बारे में बड़ी जानकारियां दी है। यह आईफोन A19 चिपसेट के साथ आ सकता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 Oct 2024 08:06 AM
share Share

ऐपल ने iPhone 16 सीरीज के फोन्स को पिछले महीने लॉन्च किया था। अब कंपनी की नए सीरीज यानी iPhone 17 की चर्चा शुरू हो गई है। आईफोन 17 सीरीज के फोन्स को लॉन्च होने में अभी काफी वक्त है, लेकिन इसी बीच आई एक लीक यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। यह लीक iPhone 17 Air के बारे में है। ऐनालिस्ट जेफ प्यू का कहना है कि यह फोन अगले साल होने वाले ऐपल इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में A19 चिपसेट के साथ रीडिजाइन्ड 6.6 इंच का डिस्प्ले दे सकती है। अफवाह यह भी है कि कंपनी प्लस मॉडल्स को एयर मॉडल्स से रिप्लेस करने वाली है। बताया जा रहा है कि ऐपल के अपकमिंग एयर मॉडल ऐपल-वर्स में सबसे स्लिम डिजाइन लैंग्वेज वाला फोन होगा।

इन फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ आ सकता है आईफोन 17 एयर
लीक रिपोर्ट के अनुसार ऐपल का यह फोम काफी रिफाइन्ड डिजाइन के साथ आ सकता है। कंपनी इस फोन में नए टाइटेनियम फ्रेम को यूज कर सकती है। इससे डिवाइस पहले से ज्यादा लाइट और मजबूत होगा। सबसे बड़ा बदलाव होगा फोन का स्लिम प्रोफाइल। पतले प्रोफाइल के लिए कंपवी इंटरनल कंपोनेंट्स की थिकनेस को कम करेगी। यह फोन एक नए कलर ऑप्शन में आ सकता है। हाल में आई एक लीक में फोन के डिस्प्ले के बारे में भी जानकारी दी गई थी।

Photo: Apple Club/X

इस लीक के अनुसार कंपनी आईफोन एयर में 6.6 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दे सकती है। साथ ही इस सीरीज के साथ कंपनी रिफ्रेश रेट को भी अपग्रेड करके 120Hz का करने वाली है। फोन में आपको अंडर-डिस्प्ले फेस आईडी टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है। फोन के कैमरा सेटअप में भी बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़े:सस्ता हुआ वनप्लस 12R, 200MP कैमरे वाले सैमसंग फोन पर भी दिवाली स्पेशल डील

लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस और डाइनैमिक रेंज के साथ 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे सकती है। इसके अलावा फोन में आपक नया पेरिस्कोप लेंस भी देखने को मिल सकता है, ऑप्टिकल जूम फीचर भी ऑफर करेगा। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन के प्रोसेसर के बारे में कहा जा रहा है कि यह A19 चिप के साथ आएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें