Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iPhone 16 vs iPhone 15 what are the upgrades the new models offer here are the details

iPhone 16 vs iPhone 15: कौन से अपग्रेड्स के साथ आया नया आईफोन, हुए कितने बदलाव?

ऐपल की ओर से नया iPhone 16 लाइनअप लॉन्च कर दिया गया है। आइए नए iPhone 16 की तुलना iPhone 15 से करके देखते हैं और समझते हैं कि नए आईफोन में कौन से अपग्रेड्स मिलेंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 01:10 PM
share Share

ऐपल ने लेटेस्ट iPhone 16 लॉन्च कर दिया है और इसे कई अपग्रेड्स के साथ पेश किया गया है। अगर आप इसकी तुलना iPhone 15 के साथ करें तो पता चलेगा कि नया डिवाइस कई मायनों में बेहतर है। आइए iPhone 15 और iPhone 16 की तुलना करते हैं और इनके फीचर्स को बेहतर ढंग से समझने की कोशिश करते हैं। इस तरह आपको बेहतर डिवाइस का चुनाव करने में आसानी होगी।

डिस्प्ले और डिजाइन

iPhone 15 और iPhone 16 दोनों में सेरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन वाला 6.1 इंच डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा iPhone 15 में डायागोनल कैमरा सेटअप और iPhone 16 में वर्टिकल कैमरा सेटअप बैक पैनल पर दिया गया है। पुराने iPhone 15 में केवल म्यूट स्विच मिलता है और नए डिवाइस में ऐक्शन बटन के अलावा कैमरा कंट्रोल हार्डवेयर बटन भी दिया गया है।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

Apple iPhone 15 में अच्छी परफॉर्मेंस के लिए Apple A16 Bionic प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा नए iPhone 16 में अपग्रेड के तौर पर A18 प्रोसेसर मिलता है। नया प्रोसेसर बेहतर CPU और GPU परफॉर्मेंस ऑफर करता है। iPhone 15 में 6GB रैम और iPhone 16 में 8GB रैम मिलती है।

कैमरा सेटअप

यूजर्स को iPhone 15 में 48MP मेन कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा iPhone 16 में 48MP Fusion मेन कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मैक्रो सपोर्ट के साथ दिया गया है। ऐसे में पहले के मुकाबले बेहतर प्राइमरी कैमरा फोटोग्राफी अनुभव मिलेगा और दोनों का सेल्फी कैमरा एक जैसा है।

बैटरी और फास्ट चार्जिंग

iPhone 15 में 20 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिल जाता है और नए iPhone 16 में बेहतर बैटरी के साथ 22 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलने का दावा किया जा रहा है। इन दोनों में ही 20W वायर्ड चार्जिंग मिलती है। iPhone 15 में 15W MagSafe वायरलेस चार्जिंग और iPhone 16 में 25W MagSafe वायरलेस चार्जिंग मिलती है।

कीमत की बात करें तो iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये रखी गई है। वहीं, iPhone 15 को ग्राहक 69,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।

 

(Photo: MacRumors)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें