iPhone 16 सीरीज के प्रो वेरिएंट्स का कैमरा मचाएगा बवाल, मिल सकते हैं ये कमाल के फीचर
बीते कुछ सालों में आईफोन्स का कैमरा काफी अडवांस हो गया है। इसी ट्रेंड से अंदाजा लगाया जा रहा है कि नई सीरीज के प्रो वेरिएंट्स में भी हमें कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं कि कंपनी आईफोन 16 सीरीज के प्रो वेरिएंट्स में कौन से कैमरा फीचर ऑफर कर सकती है।
iPhone 16 सीरीज के फोन 9 सितंबर को लॉन्च होने वाले हैं। कंपनी इस सीरीज को ग्लोटाइम इवेंट में लॉन्च करने वाली है। नए डिवाइसेज में नए ओएस के साथ कई जबरदस्त एआई फीचर ऑफर किए जाने की उम्मीद है। नए हैंडसेट्स के कैमरा को लेकर भी ग्लोबल यूजर काफी एक्साइटेड हैं। आईफोन्स को फोटोग्राफी के लिए सबसे शानदार फोन्स की लिस्ट में टॉप पोजिशन पर रखा जाता है। बीते कुछ सालों में आईफोन्स का कैमरा काफी अडवांस हो गया है। इसी ट्रेंड से अंदाजा लगाया जा रहा है कि नई सीरीज के प्रो वेरिएंट्स में भी हमें कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं कि कंपनी आईफोन 16 प्रो सीरीज (iPhone 16 Pro और 16 Pro Max) में कौन से कैमरा फीचर ऑफर कर सकती है।
1- अल्ट्रावाइड और मैक्रो शॉट्स में ज्यादा डीटेल
आईफोन 15 प्रो 12 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर के साथ आता है। वहीं, आईफोन 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स में कंपनी 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा ऑफर करने वाली है। यह कैमरा ज्यादा डीटेल्ड इमेज को कैप्चर करेगा। साथ ही इसमें यूजर्स को लो लाइट फोटोग्राफी का भी शानदार एक्सपीरियंस मिलेगा। साथ सी कंपनी मैक्रो मोड में भी काफी सुधार कर सकती है, ताकि क्लोजअप शॉट्स की बेस्ट क्वॉलिटी को कैप्चर किया जा सके।
2- मेन कैमरा के लिए सोनी सेंसर और इंप्रूव्ड ऑप्टिकल जूम
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी आईफोन 16 सीरीज के मेन कैमरा के लिए अपग्रेडेड सोनी सेंसर का इस्तेमाल करने वाली है। अभी यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि यह सोनी सेंसर आईफोन 16 प्रो मैक्स के अलावा नई सीरीज के और कौन से मॉडल्स में ऑफर किया जा सकता है। लीक्स की मानें तो कंपनी आईफोन 15 प्रो मैक्स में ऑफर किया जा रहा टेट्राप्रिज्म कैमरा आईफोन 16 प्रो में ऑफर कर सकती है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आईफोन 16 और 16 प्रो मैक्स कम से कम 5x ऑप्टिकल जूम और 25x डिजिटल जूम के साथ आएंगे।
3- बेहतर वीडियो रिकॉर्डिंग और कैप्चर बटन
9 टू 5 की नई रिपोर्ट के अनुसार आईफोन 16 और 16 प्रो मैक्स के कैमरा से यूजर 120fps पर 4K वीडियो शूट कर सकेंगे। आईफोन 15 प्रो और 15 प्रो मैक्स में यह फीचर ऑफर नहीं मिलता। लीक के अनुसार ऐपल अपके QuickTake को भी 1080 पिक्सल से अपग्रेड करके 4K करने वाला है। अच्छी खबर यह भी है कि आईफोन 16 सीरीज के डिवाइसेज में आपको कैप्चर बटन भी देखने को मिल सकता है। यह बटन फोन के राइट साइड में ऑफर किया जा सकता है। इससे यूजर जूम लेवल को कंट्रोल करने के साथ ही इसे शटर बटन और एक्सपोजर के लिए भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
4- JPEG-XL का सपोर्ट
आईफोन 16 प्रो के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें कंपनी JPEG-XL का भी सपोर्ट देने वाली है। यह फॉर्मैट लॉसी और लॉसलेस कंप्रेशन को सपोर्ट करता है, ताकि यूजर कम फाइल साइज में ही हाई-क्वॉलिटी इमेज को सेव कर सकें।
5- ऐंटी रिफ्लेक्टिव कोटिंग
तेज रोशनी या धूप में शूट करते वक्त यूजर्स को लेंस फ्लेयर का सामना करना पड़ता है। ऐपल यूजर्स की इसी समस्या का समाधान करने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी आईफोन 16 सीरीज में एटॉमिक लेयर डिपॉजिशन दे सकती है, जो तेज लाइट से होने वाले रिफ्लेक्शन को कम करने का काम करेगा।
(Photo: Daily Wrap)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।