Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iPhone 16 series pre orders begin today prices discount offers and how to book

iPhone 16 सीरीज की प्री-बुकिंग आज से शुरू, मिल रहा बंपर डिस्काउंट का फायदा

बीते दिनों Apple iPhone 16 Series लॉन्च हुई है, जिसके नए मॉडल्स के लिए प्री-ऑर्डर आज से शुरू हो रहे हैं। ग्राहक चुनिंदा रीटेल पार्टनर्स, ऐपल की आधिकारिक वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स से नए आईफोन ऑर्डर कर सकते हैं।

iPhone 16 सीरीज की प्री-बुकिंग आज से शुरू, मिल रहा बंपर डिस्काउंट का फायदा
Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 01:30 AM
share Share

ऐपल ने बीते दिनों इसका लेटेस्ट iPhone 16 लाइनअप लॉन्च किया है, जिसमें चार मॉडल्स- iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं। नए डिवाइसेज के हार्डवेयर और कैमरा अपग्रेड्स के अलावा ऐपल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स के साथ उतारा गया है। डिवाइसेज की ओपेन सेल वैसे तो 20 सितंबर से शुरू होगी लेकिन आज से ग्राहक इन्हें प्री-ऑर्डर कर पाएंगे। आइए जानते हैं कि इन डिवाइसेज को प्री-ऑर्डर करने का तरीका क्या है।

लॉन्च इवेंट के दौरान 9 सितंबर को ही ऐपल ने घोषणा की थी कि लेटेस्ट मॉडल्स के लिए प्री-ऑर्डर 13 सितंबर से शुरू हो जाएंगे और इसके एक सप्ताह बाद 20 सितंबर से डिवाइसेज की ओपेन सेल शुरू होगी और ग्राहकों को इनकी डिलिवरी मिलने लगेगी। अगर आप सबसे पहले iPhone 16 मॉडल्स खरीदने वाले ग्राहकों में से एक बनना चाहते हैं तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Flipkart, Amazon या रीटेल चैनल्स पर आईफोन बुक कर सकते हैं।

ये भी पढ़े:iPhone 16 के खास फीचर्स के पीछे भारतीय इंजीनियर्स का हाथ, इन्होंने लहराया परचम

इतनी है iPhone 16 मॉडल्स की कीमत

भारतीय मार्केट में iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये रखी गई है और iPhone 16 Plus को ग्राहक 89,900 रुपये कीमत पर खरीद पाएंगे। इसके अलावा iPhone 16 Pro को 119,900 रुपये की शुरुआती कीमत और सबसे प्रीमियम iPhone 16 Pro Max को 144,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। पिछली बार के मुकाबले इस साल प्रो मॉडल्स की कीमत 15,000 रुपये कम रखी गई है।

यह है iPhone 16 प्री-ऑर्डर करने का तरीका

iPhone 16 सीरीज के प्री-ऑर्डर आज 13 सितंबर को शाम 5 बजकर 30 मिनट से शुरू हो रहे हैं। नए डिवाइसेज ऑर्डर करने के लिए आपको ऑथराइज्ड चैनल्स या ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर जाना होगा और सही वेरियंट का चुनाव करना होगा। अपने पसंदीदा iPhone 16 मॉडल का स्टोरेज वेरियंट और कलर चुनने के बाद आखिर में आपको प्री-ऑर्डर का विकल्प दिया जाएगा। टोकन अमाउंट का भुगतान करते हुए आप आसानी से बुकिंग कर सकेंगे।

ये भी पढ़े:इंटरनेट पर आई iPhone 16 वाले फनी Memes की बाढ़, हंसे बिना नहीं रह पाएंगे आप

मिल रहे हैं खास बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स

प्री-ऑर्डर करने का फायदा यह है कि कंपनी सबसे पहले उन्हीं ग्राहकों को iPhone 16 मॉडल्स की डिलिवरी देगी, जिन्होंने इसे प्री-ऑर्डर किया है। इसके अलावा ग्राहकों को American Express, Axis Bank और ICICI Bank कार्ड्स की मदद से भुगतान करने पर 5000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट और कैशबैक भी मिल सकता है। साथ ही पुराने आईफोन को अपग्रेड करने पर 67,500 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

नए लाइनअप को मिले अपग्रेड्स का जिक्र करें तो iPhone 16 सीरीज में डेडिकेटेड कैमरा कंट्रोल बटन दिया गया है। इसके अलावा A18 और A18 Pro चिपसेट्स के साथ परफॉर्मेंस बेहतर हुई है और ढेरों कैमरा अपग्रेड्स देखने को मिले हैं। सबसे बड़ा अपग्रेड iOS 18 और Apple Inteligence (AI) फीचर्स के साथ सॉफ्टवेयर में देखने को मिलेगा। नए डिवाइसेज की डिजाइन लैंग्वेज और डिस्प्ले पर मिलने वाली सेरेमिक शील्ड की क्वॉलिटी में भी सुधार देखने को मिला है। इनमें बैटरी के अलावा डिस्प्ले साइज भी बड़ा कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें