Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iPhone 16 Pro Max is the best selfie camera phone in the world as per latest DxOMark camera test

सारे स्मार्टफोन्स ने घुटने टेके, इस iPhone में दुनिया का बेस्ट सेल्फी कैमरा; मिले इतने पॉइंट्स

बेस्ट सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन की तलाश कैमरा टेस्टिंग प्लेटफॉर्म DxoMark के लिए iPhone 16 Pro Max पर जाकर खत्म हुई है। प्लेटफॉर्म का दावा है कि इस डिवाइस का सेल्फी कैमरा दुनिया में टॉप पोजीशन पर है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 02:37 AM
share Share

नया फोन खरीदते वक्त दमदार सेल्फी कैमरा ज्यादातर यूजर्स की प्राथमिकता होता है क्योंकि सेल्फी क्लिक करने से लेकर व्लॉगिंग और वीडियोज बनाने के लिए भी वे फ्रंट कैमरा इस्तेमाल करते हैं। क्या आपने सोचा है कि दुनिया का बेस्ट सेल्फी कैमरा किस स्मार्टफोन में मिलता है? स्मार्टफोन कैमरा की इन-डेप्थ टेस्टिंग और रैंकिंग करने वाले प्लेटफॉर्म DxOMark ने अपने नए टेस्ट के बाद दावा किया है कि ऐपल के सबसे पावरफुल डिवाइस iPhone 16 Pro Max में दुनिया का बेस्ट सेल्फी कैमरा मिलता है।

टेस्टिंग के दौरान प्लेटफॉर्म ने पाया कि iPhone 16 Pro Max का सेल्फी कैमरा सही एक्सपोजर के साथ वाइड डायनमिक रेंज और हाई कॉन्ट्रास्ट ऑफर करता है। बेहतर डेप्थ ऑफ फील्ड के अलावा इसका ऑटोफोकस सिस्टम भी अच्छे से काम करता है। DxOMark टेस्ट रिजल्ट्स से इस बात का खुलासा हुआ है कि iPhone 16 Pro Max का सेल्फी कैमरा वीडियो और फोटो दोनों मामलों में हाई-लेवल डीटेल्स ऑफर करता है।

ये भी पढ़े:लेटेस्ट iPhone 16 मॉडल्स पर 5000 रुपये की छूट, दिवाली से पहले सस्ते में खरीदें

सारे फोन्स पीछे छोड़कर टॉप पर पहुंचा iPhone

DxOMark ने अपने टेस्ट रिजल्ट को लेकर कहा कि सेल्फी टेस्ट के दौरान iPhone 16 Pro Max से बेहतरीन रिजल्ट्स मिले। पिछले साल वाले iPhone 15 Pro Max वाले फ्रंट कैमरा हार्डवेयर का इस्तेमाल करने के बावजूद नए मॉडल में सॉफ्टवेयर से जुड़े कई सुधार किए गए हैं। बेहतर इमेज और वीडियो प्रोसेसिंग के चलते यह अन्य डिवाइसेज को पीछे छोड़कर सेल्फी कैमरा रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गया। इसने Google Pixel 9 Pro XL, Honor Magic 6 Pro और iPhone 15 Pro Max सभी से बेहतर परफॉर्म किया।

ऐसा है iPhone 16 Pro Max का सेल्फी कैमरा

हार्डवेयर की बात करें तो iPhone 16 Pro Max में 12MP फ्रंट कैमरा सेंसर f/1.9 अपर्चर लेंस के साथ दिया गया है, जिससे बेहतर लाइट कैप्चर की जा सकती है और अच्छी लो-लाइट परफॉर्मेंस मिलती है। इसमें ऑटोफोकस सपोर्ट के चलते शार्प सेल्फी क्लिक की जा सकती हैं और हर तरह की कंडीशंस में अच्छा फाइनल आउटपुट मिलता है। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए यह कैमरा 4K वीडियो 24, 25, 30 और 60fps पर सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़े:iPhone 16 पर पहली बार 13 हजार रुपये की छूट, इस ट्रिक से हजारों बचा पाएंगे आप

आपको बता दें, टॉप लिस्ट में iPhone 16 Pro Max के बाद Honor Magic6 Pro, Apple iPhone 15 Pro Max, Apple iPhone 15 Pro, Google Pixel 9 Pro XL, Apple iPhone 14 Pro Max, Apple iPhone 14 Pro, Google Pixel 8 Pro और Huawei Mate 50 Pro भी शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख