Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iPhone 15 price slashed can 12901 rupees discount buy it from Flipkart Big Diwali Sale now

बिना किसी शर्त के पूरे 11,901 रुपये सस्ता मिल रहा iPhone 15, यहां लगी है Sale

iPhone 15 Price Slashed: फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल में यह फोन एक बार फिर काफी सस्ते में मिल रहा है। दिवाली सेल में iPhone 15, 12901 रुपये सस्ते में मिल रहा है। छूट के बाद आप फोन 56,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 Oct 2024 07:46 AM
share Share

iPhone 15 Price Slashed: आईफोन 15 की कीमत में एक बार फिर भारी कटौती हुई है। फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल में यह फोन एक बार फिर काफी सस्ते में मिल रहा है। सेल में iPhone 15 को बम्पर डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। अगर आप भी आईफोन के बड़ी छूट पर आने का इंतज़ार कर रहे तो यह डील आपके लिए है। दिवाली सेल में iPhone 15, 12901 रुपये सस्ते में मिल रहा है। आइए आपको डिटेल में बताते हैं आईफोन 15 पर मिलने वाली खास डील और ऑफर्स के बारे में:

फ्लिपकार्ट ने iPhone 15 की कीमत में की कटौती

फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल के दौरान यह फोन 57,999 रुपये में मिल रहा है। इस फोन पर सीधी 11901 रुपये की छूट है, इसके साथ ही आप किसी भी बैंक के कार्ड से फोन खरीदने पर 1000 रुपये का ऑफ पा सकते हैं। जिसके बाद आप फोन 56,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़े:8000 रुपये सस्ता हुआ 5200mAh बैटरी, 50MP बैक, 50MP सेल्फी कैमरा वाला ये फोन
iPhone 15 मिल रहा सस्ता

वहीं अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज कर नया खरीदना चाहते हैं तो आपको एक्स्ट्रा 4000 रुपये की छूट मिल जाएगी। इसके साथ ही आपके फोन की कंडीशन और मॉडल के हिसाब से आपको 50 हजार तक की एक्सचेंज छूट मिल जाएगी। बता दें कि आधिकारिक Apple वेबसाइट पर अभी भी इसकी कीमत 69,900 रुपये है।

iPhone 15 में है कई खास फीचर्स

iPhone 15 में 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है, जो बेहतरीन विजुअल क्वालिटी और कलर के साथ आती है। यह मॉडल पिंक, येलो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। iPhone 15 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन का नया कैमरा सेंसर डे-लाइट, लो-लाइट और पोर्ट्रेट फोटोग्राफी का ऑप्शन देता है। iPhone 15 में Apple का A16 बायोनिक चिप है। इस डिवाइस में 3,349mAh बैटरी है और यह फोन चार्जर के बिना आता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें iOS 17 सिस्टम दिया गया है।

ये भी पढ़े:9999 रुपये में खरीदें Samsung का बेस्ट-सेलिंग 5G फोन, सेल में खरीदें ₹5000 सस्ता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें