Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iphone 15 and iphone 15 plus at big discount ahead of iphone 16 launch date

iPhone 16 आने से पहले आईफोन 15 और 15 प्लस पर तगड़ा डिस्काउंट, यहां मिल रहे सस्ते

iPhone 16 बस लॉन्च होने के लिए तैयार है लेकिन लॉन्च से पहले iPhone 15 सीरीज के दो पॉपुलर मॉडल ई-कॉमर्स पर सस्ते दाम में मिल रहे हैं। हम बात कर रहे हैं iPhone 15 और iPhone 15 Plus की।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Sep 2024 11:19 AM
share Share

iPhone फैन्स बेसब्री से iPhone 16 के आने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन नए आईफोन के आने से पहले iPhone 15 सीरीज के दो पॉपुलर मॉडल ई-कॉमर्स पर सस्ते दाम में मिल रहे हैं। हम बात कर रहे हैं iPhone 15 और iPhone 15 Plus की। दोनों पर ही अलग-अलग स्टोरेज के हिसाब से अलग डिस्काउंट मिल रहा है। चलिए जानते हैं किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है...

iPhone 15

iphone 15, iphone 15 plus

आईफोन 15 का 128GB स्टोरेज मॉडल इस समय फ्लिपकार्ट पर 69,999 रुपये में मिल रहा है। इसकी ओरिजनल कीमत 79,600 रुपये है यानी यह सीधे 7,901 रुपये सस्ता मिल रहा है।

फोन का 256GB स्टोरेज मॉडल इस समय फ्लिपकार्ट पर 79,999 रुपये में मिल रहा है। इसकी ओरिजनल कीमत 89,600 रुपये है यानी यह सीधे 9,601 रुपये सस्ता मिल रहा है।

iPhone 15 का 512GB स्टोरेज मॉडल इस समय फ्लिपकार्ट पर 89,999 रुपये में मिल रहा है। इसकी ओरिजनल कीमत 1,09,600 रुपये है यानी यह सीधे 19,601 रुपये सस्ता मिल रहा है। हालांकि यह फिलहाल आउट ऑफ स्टॉक दिखाई दे रहा है।

iPhone 15 Plus

iphone 15, iphone 15 plus

आईफोन 15 प्लस का 128GB स्टोरेज मॉडल इस समय फ्लिपकार्ट पर 75,999 रुपये में मिल रहा है। इसकी ओरिजनल कीमत 89,600 रुपये है यानी यह सीधे 13,601 रुपये सस्ता मिल रहा है।

फोन का 256GB स्टोरेज मॉडल इस समय फ्लिपकार्ट पर 85,999 रुपये में मिल रहा है। इसकी ओरिजनल कीमत 99,600 रुपये है यानी यह मॉडल भी सीधे 13,601 रुपये सस्ता मिल रहा है।

iPhone 15 Plus का 512GB स्टोरेज मॉडल इस समय फ्लिपकार्ट पर 1,05,999 रुपये में मिल रहा है। इसकी ओरिजनल कीमत 1,19,600 रुपये है यानी यह मॉडल भी सीधे 13,601 रुपये सस्ता मिल रहा है। यह मॉडल Sold Out दिखाई दे रहा है।

चलिए एक नजर डालते हैं iPhone 15 Plus की खासियत पर

iPhone 15 और iPhone 15 Plus दिखने में एक जैसे हैं, अंतर बस इनके डिस्प्ले साइज में है। iPhone 15 में 6.1 इंच का डिस्प्ले है, जबकि 15 Plus में 6.7 इंच का डिस्प्ले है। दोनों में सुपर रेटिना XDR OLED पैनल है। दोनों में एल्यूमिनियम डिजाइन, फ्रंट में सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन और कलर-इंफ्यूज्ड ग्लास बैक पैनल मिलता है।

iPhone 15 और iPhone 15 Plus, दोनों ही मॉडल 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में आते हैं और इन दोनों को ही ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, येलो और पिंक कलर में खरीदा जा सकता है। बड़ा होने के वजह से प्लस मॉडल 201 ग्राम वजनी है। दोनों मॉडल में डायनेमिक आईलैंड एचडीआर डिस्प्ले और 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है।

दोनों IP68 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आते हैं, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षा प्रदान करते हैं। दोनों ही मॉडल A16 बायोनिक चिप से लैस हैं। कैमरा सेटअप भी दोनों मॉडल में एक समान है। दोनों के रियर में 48 मेगापिक्सेल मेन कैमरा, 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड लेंस है और सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सेल का कैमरा है। चार्जिंग के लिए, दोनों में ही यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। कंपनी का कहना है कि फोन में 26 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें