Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iphone 14 plus and iphone 15 plus at lowest price ever via flipkart

iPhone 14 Plus पर सीधे ₹23000 की छूट, सबसे कम कीमत में 15 Plus; यहां मिल रहा ऑफर

Flipkart पर इस समय iPhone 14 Plus और iPhone 15 Plus मॉडल सबसे बड़ी डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। अगर आप भी आईफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो डिटेल में जानिए क्या है डील

iPhone 14 Plus पर सीधे ₹23000 की छूट, सबसे कम कीमत में 15 Plus; यहां मिल रहा ऑफर
Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 Aug 2024 12:57 PM
हमें फॉलो करें

iPhone लवर्स के लिए अच्छी खबर है। आईफोन 16 सीरीज लॉन्च अगले कुछ महीनों में लॉन्च होने वाली है लेकिन उससे पहले ही मौजूदा आईफोन मॉडल बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। अगर आप नया आईफोन 16 खरीदने के लिए इंतजार नही करना चाहते, तो यह खरीदारी करने का सही समय हो सकता है। ई-कॉमर्स पर प्लेटफॉर्म पर Plus मॉडल इस समय सबसे बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट...

iPhone 14 Plus पर सीधे 23 हजार की छूट

iPhone 14 Plus

ऐप्पल की ऑफिशियल साइट पर iPhone 14 Plus 128GB वेरिएंट की कीमत 79,600 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। दरअसल, फ्लिपकार्ट पर आईफोन 14 प्लस का 128GB मॉडल केवल 56,499 रुपये में मिल रहा है यानी ओरिजनल प्राइस से सीधे 23,101 रुपये कम में। UPI ट्रांजैक्शन पर आप 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट पा सकते हैं, जिससे प्रभावी कीमत 55,499 रुपये रह जाएगी यानी इसे 24,101 रुपये कम में खरीदा जा सकता है। फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

सबसे कम कीमत में iPhone 15 Plus

iPhone 15 Plus

यह आईफोन मॉडल भी अपनी सबसे कम कीमत में मिल रहा है। ऐप्पल की ऑफिशियल साइट पर आईफोन 15 प्लस की कीमत 128GB मॉडल के लिए 89,600 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह मॉडल केवल 73,999 रुपये है यानी ओरिजनल प्राइस से सीधे 15,601 रुपये कम में। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार, यह लॉन्च के बाद अब तक की सबसे कम कीमत है। UPI ट्रांजैक्शन पर 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा, जिससे प्रभावी कीमत 72,999 रुपये रह जाएगी यानी इसे 16,601 रुपये कम में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर भी एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।

84 दिन तक No रिचार्ज, रोज मिलेगा 3GB डेटा, सबसे सस्ता प्लान 449 रुपये का

इन आईफोन मॉडल पर भी मिल रहा डिस्काउंट

iPhone 13: ऐप्पल की साइट पर फोन के 128GB मॉडल की ओरिजनल प्राइस 59,600 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह 52,999 रुपये में मिल रहा है यानी सीधे 6,601 रुपये कम में। इसके 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट पर भी 6,601 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है।

iPhone 14: फोन के 128GB मॉडल की ओरिजनल प्राइस 69,600 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह 59,999 रुपये में मिल रहा है यानी सीधे 9,601 रुपये कम में। इसका 512GB वेरिएंट 15,601 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मात्र 83,999 रुपये में मिल रहा है जबकि इसकी ओरिजनल प्राइस 99,600 रुपये है।

iPhone 15: फोन के 128GB मॉडल की ओरिजनल प्राइस 79,600 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह 65,999 रुपये में मिल रहा है यानी सीधे 11,901 रुपये कम में। इसका 512GB वेरिएंट 13,601 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मात्र 95,999 रुपये में मिल रहा है जबकि इसकी ओरिजनल प्राइस 1,09,600 रुपये है।

 

(कवर फोटो क्रेडिट- tabletowo)

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें