Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Instagram users can now share up to 20 photos and videos in a single post as it gets a huge update

Instagram पर मिला बड़ा अपडेट, अब एकसाथ शेयर कर पाएंगे 20 फोटो-वीडियोज

मेटा की ओनरशिप वाले प्लेटफॉर्म Instagram को बड़ा अपग्रेड दिया गया है। अब यूजर्स एक पोस्ट में अधिकतम 20 फोटो या वीडियो शेयर कर पाएंगे, जबकि पिछली लिमिट केवल 10 फोटोज या वीडियोज की थी।

Instagram पर मिला बड़ा अपडेट, अब एकसाथ शेयर कर पाएंगे 20 फोटो-वीडियोज
Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 06:59 AM
हमें फॉलो करें

लोकप्रिय फोटो-वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram को एक बड़ा अपडेट दिया गया है। अब तक यूजर्स एक पोस्ट में अधिकतम 10 फोटो या वीडियो शेयर कर सकते थे, लेकिन अब इस लिमिट को बढ़ाकर 20 कर दिया गया है। यानी कि अगर आप कोई कैरोसेल पोस्ट शेयर कर रहे हैं तो अधिकतम 20 फोटो या वीडियो इसका हिस्सा बन सकते हैं।

मेटा की ओनरशिप वाले प्लेटफॉर्म ने साल 2017 में सबसे पहले कैरोसेल फीचर रोलआउट किया था और अब इसे बड़ा अपग्रेड मिला है। प्लेटफॉर्म ने क्रिएटर्स और यूजर्स की जरूरत समझते हुए पिछली 10 मीडिया कंटेंट्स की लिमिट को सीधे दोगुना कर दिया है। इसके अलावा स्लाइड्स के साथ कोलैब करने और म्यूजिक शेयर करने का विकल्प तो मिल ही रहा है।

इन 35 स्मार्टफोन्स में अब नहीं चलेगा WhatsApp, आपका फोन लिस्ट में तो नहीं?

ऐसे काम करता है कैरोसेल फीचर

इंस्टाग्राम पर अगर आप एक से ज्यादा फोटो या वीडियोज एक ही पोस्ट में शेयर करना चाहते हैं तो आप कैरोसेल विकल्प इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे पोस्ट्स के नीचे डॉट्स दिखते हैं और राइट स्वाइप करते हुए एक के बाद एक कई फोटो या वीडियो देखे जा सकते हैं। इस तरह किसी एक टॉपिक या सब्जेक्ट के कई फोटो एकसाथ शेयर करने का विकल्प मिल जाता है।

प्लेटफॉर्म ने पिछले कुछ साल में इसके Reels सेक्शन पर काफी फोकस किया और दुनियाभर में Tiktok के विकल्प के तौर पर अपनी पहचान बनाई। हालांकि, यह केवल एक वीडियो प्लेटफॉर्म तक सीमित नहीं रहना चाहता। आपको याद दिला दें, इंस्टाग्राम को सबसे पहले इमेज शेयरिंग ऐप के तौर पर ही डिजाइन किया गया था, इसलिए मौजूदा इमेज सेक्शन के लिए कई फीचर्स रोलआउट हो रहा हैं।

सबको पता होने चाहिए Gmail के 5 सीक्रेट ट्रिप्स, आपका काम हो जाएगा आसान

सभी यूजर्स को जल्द मिलेगा अपडेट

इंस्टाग्राम ने नए फीचर को चुनिंदा यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है। यह फीचर ग्लोबली रिलीज हुआ है, ऐसे में इंस्टाग्राम का अपडेटेड वर्जन फोन में होना जरूरी है। अगले कुछ सप्ताह में सभी यूजर्स को इसका फायदा मिलने लगेगा और वे एकसाथ 20 तक फोटो और वीडियोज अपने पोस्ट में आसानी से शेयर कर पाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें