Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Infinix ZERO 40 5G launched with 144Hz AMOLED Display 108MP OIS camera smartphone know price

Infinix लाया 144Hz AMOLED डिस्प्ले, 108MP कैमरा और GoPro मोड स्मार्टफोन, इतनी है कीमत

Infinix Zero 40 5G को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है। Infinix स्मार्टफोन 144Hz AMOLED डिस्प्ले, 108MP प्राइमरी कैमरा, GoPro मोड और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 12:55 PM
हमें फॉलो करें

Infinix Zero 40 5G को आधिकारिक तौर पर मलेशिया में लॉन्च किया गया है। नया Infinix स्मार्टफोन 144Hz AMOLED डिस्प्ले, 108MP प्राइमरी कैमरा, GoPro मोड और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। Infinix Zero 5G वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आता है। इनफिनिक्स ने ग्लोबल तौर पर Zero 40 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है और अब इसके जल्द ही भारत आने की उम्मीद है।

 

Infinix Zero 40 5G की कीमत

Infinix Zero 40 5G सिंगल 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आया है फोन को मलेशिया में RM 1,699 में लॉन्च किया है जो भारतीय कीमत के हिसाब से लगभग 32,794 रुपये है। यह फोन तीन कलर वैरिएंट में आता है: वायलेट गार्डन, मूविंग टाइटेनियम और रॉक ब्लैक। इसके भारत में भी लॉन्च होने की उम्मीद है।

 

Moto ने चुपके से लॉन्च किया Edge 50 Neo; 120Hz OLED डिस्प्ले, 32MP सेल्फी कैमरा

 

Infinix Zero 40 5G के स्पेसिफिकेशंस

Infinix Zero 40 5G में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच 3D-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। यह स्मार्टफोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 12GB वर्चुअल रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 अल्टीमेट चिपसेट है। इसमें OIS के साथ 108MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और पीछे 2MP का सेंसर है।

Infinix Zero 40 5G में एंड्रॉयड 14-आधारित XOS 14.5 चलाता है। इसमें तीन साल का एंड्रॉयड सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। स्मार्टफोन में 45W फास्ट चार्जिंग और 20W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

आधी कीमत में मिल रहा Samsung का 32MP कैमरा फोन, 49999 रुपये में हुआ था लॉन्च

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें