Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़infinix reportedly working on slimmest phone in the world with 6mm thickness

दुनिया का सबसे पतला फोन ला रहा इंफिनिक्स, मात्र 6 एमएम होगी मोटाई, देखें तस्वीरें

हाल ही में Infinix Hot 50 5G फोन लॉन्च करने के बाद, कंपनी अपने अगले स्मार्टफोन लॉन्च की तैयारी कर रही है, जो एक खास लॉन्च हो सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन दुनिया का सबसे पतला फोन होगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 01:26 PM
share Share

हाल ही में Infinix Hot 50 5G फोन लॉन्च करने के बाद, कंपनी अपने अगले स्मार्टफोन लॉन्च की तैयारी कर रही है, जो एक खास लॉन्च हो सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन दुनिया का सबसे पतला फोन (फोल्डेबल को छोड़कर) होने के कारण चर्चा में रहेगा, जिसकी मोटाई 6mm से कम होगी। फोन की कथित लाइव तस्वीरें सामने आई हैं और इसकी तुलना iPhone से की जा रही है।

6 एमएम से भी पतला होगा इनफिनिक्स का यह फोन

पैशनेटगीकज के लोगों को इंफिनिक्स के एक अंदरूनी सूत्र से लाइव तस्वीरें मिली हैं। तस्वीरों में एक बहुत ही पतला फोन दिखाई दे रहा है। फोन के डिस्प्ले में 3D कर्व्ड पैनल दिखाई दे है। बैक पैनल भी कर्व्ड है। लाइव तस्वीरों में फोन का बैक पैनल ही दिखाया गया है और इसका डिजाइन Infinix Hot 50 5G जैसा ही दिखाता है।

infinix phone with 6mm thickness, infinix slimmest phone in the world, infinix slimmest phone

बैक पैनल पर एक बड़ा रैक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल है, जिसके अंदर तीन चौकोर कटआउट हैं, जिसमें तीन कैमरा लेंस लगे हैं। कैमरा लेंस के साथ एक एलईडी फ्लैश भी है।

ये भी पढ़े:₹8000 सस्ता मिलेगा OnePlus Pad, इन 6 मॉडल पर भी बड़ा डिस्काउंट; डिटेल

अगर तस्वीरें और रिपोर्ट सही साबित होती हैं, तो इंफिनिक्स का यह फोन, स्मार्टफोन की मोटाई के मामले में एक बड़ी सफलता होगी। फोन की स्लिमनेस सिलिकॉन कार्बन बैटरी सेल के इस्तेमाल से हासिल की जा सकती है।

इसके अलावा, नए इंफिनिक्स फोन की तुलना iPhone Pro/Pro Max वेरिएंट से भी की गई है और इससे पता चलता है कि 6mm कितना पतला है। बता दें कि, हाल ही में लॉन्च किए गए iPhone 16 की मोटाई 7.80mm है, जबकि iPhone 16 Pro Max की मोटाई 8.25mm है। मोटाई के अलावा, फिलहाल इंफिनिक्स फोन के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है, लेकिन लाइव इमेज लीक होने के बाद से, हमें लगता है कि घोषणा जल्द ही हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें