Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़infinix inbook air pro plus laptop details leak ahead of india launch

लाइटवेट और तेजतर्रार लैपटॉप ला रहा पॉपुलर ब्रांड, मिलेगा 14 इंच एमोलेड डिस्प्ले और 16GB रैम

हैवी स्पसिफिकेशन वाला तेजतर्रार लैपटॉप खरीदने का प्लान है, तो थोड़ा इंतजार कर लीजिए। इंफिनिक्स का धांसू लैपटॉप बाजार में एंट्री करने वाला है। नए लैपटॉप को Infinix Inbook Air Pro+ नाम से उतारा जाएगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 04:28 AM
हमें फॉलो करें

हैवी स्पसिफिकेशन वाला तेजतर्रार लैपटॉप खरीदने का प्लान है, तो थोड़ा इंतजार कर लीजिए। इंफिनिक्स का धांसू लैपटॉप बाजार में एंट्री करने वाला है। बता दें कि इंफिनिक्स पिछले कुछ समय से भारत में अपने लैपटॉप पोर्टफोलियो का तेजी से विस्तार कर रहा है। ब्रांड ने हाल ही में अपना पहला AI PC, Infinix ZeroBook Ultra लॉन्च किया है और अब इंफिनिक्स अपनी इनबुक सीरीज लाइनअप में एक नया एडिशन पेश करने की तैयारी कर रहा है। नए लैपटॉप को Infinix Inbook Air Pro+ नाम से उतारा जाएगा। चलिए नजर डालते हैं अब तक सामने आई डिटेल्स पर...

सामने आए Infinix Inbook Air Pro+ और Pro के स्पेसिसिफिकेशन

91मोबाइल्स ने अपनी रिपोर्ट में टिप्स्टर पारस गुगलानी से मिली Inbook Air Pro+ लैपटॉप के खास स्पेसिफिकेशन के बारे में एक्सक्लूसिव जानकारी दी है। टिप्स्टर ने अपकमिंग इनबुक एयर प्रो+ के डिजाइन रेंडर्स के साथ-साथ प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी शेयर किए हैं। इनबुक एयर प्रो+ का डिजाइन ऐप्पल मैकबुक एयर सीरीज के लैपटॉप से ​​इंस्पायर्ड है, जिसमें पतली मेटल बॉडी, बड़ा ट्रैकपैड और मिनिमलिस्ट लिड है। तस्वीरों में एक ऐसा फीचर भी दिखाया गया है जो विंडोज लिंक जैसा लगता है, जो आपके स्मार्टफोन के साथ इंटरकनेक्टिविटी को बढ़ाता है।

एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर:

डिजाइन और डिस्प्ले की बात करें तो, इनफिनिक्स इनबुक एयर प्रो+ का वजन लगभग 1 किलोग्राम होगा, जो इसे ज्यादा पोर्टेबल और प्रोडक्टिविटी यूजर्स के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन बनाता है।

कहा जा रहा कि इनबुक एयर प्रो+ में 14 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 2880x1800 पिक्सेल (QHD+) रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलेगा। यह रिजॉल्यूशन आमतौर पर 16:10 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है, ऐसे में संभावना है कि इनबुक एयर प्रो + में भी इतना है आस्पेक्ट रेशियो मिलेगा।

Google Pixel 9 Pro ने बढ़ाई Samsung Galaxy Z Fold 6 का टेंशन, देखें कौन बेहतर

प्रोसेसर और ग्राफिक्स की बात करें तो, इनबुक एयर प्रो+ इंटेल कोर i5 1334U प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसका पीक परफॉर्मेंस आउटपुट 4.6 गीगाहर्ट्ज होगा, जिसे इंटेल आइरिस Xe ग्राफिक्स G7 इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स के साथ जोड़ा गया है। इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स 900p रिजॉल्यूशन पर प्लेएबल फ्रेम रेट के साथ लाइट कंटेंट क्रिएशन और कैजुअल गेमिंग के लिए पर्याप्त शक्ति प्रदान करेगा।

रैम और स्टोरेज की बात करें तो, इनबुक एयर प्रो+ में 16GB एलपीडीडीआर4एक्स 4266MHz रैम होगी, जिसे स्टोरेज के लिए 512GB एसएसडी के साथ जोड़ा गया है। कहा जा रहा है कि लैपटॉप प्री-इंस्टॉल विंडोज 11 के साथ आएगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें