Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़infinix hot 50i smartphone first look and specifications revealed in a leak launch expected soon

300% वॉल्यूम वाला Infinix का नया फोन, मेन कैमरा 48MP का, जल्द होगा लॉन्च

इन्फिनिक्स हॉट 50i स्मार्टफोन जल्द मार्केट में लॉन्च हो सकता है। लॉन्च से पहले टिपस्टर इस फोन के फर्स्ट लुक और स्पेसिफिकेशन्स को लीक कर दिया है। लीक के अनुसार इन्फिनिक्स का यह फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले और 48MP का मेन कैमरा के साथ आएगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 09:49 AM
share Share

इन्फिनिक्स (Infinix) का नया स्मार्टफोन बहुत जल्द ग्लोबल मार्केट में एंट्री करने वाला है। इस अपकमिंग फोन का नाम Infinix HOT 50i है। फोन की लॉन्च डेट अभी कन्फर्म नहीं हुई है। इसी बीच माई स्मार्ट प्राइस और टिपस्टर पारस गुगलानी ने इस फोन के फर्स्ट लुक और स्पेसिफिकेशन्स को शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। लीक के अनुसार इन्फिनिक्स का यह फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले, 300% वॉल्यूम और 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा के साथ आएगा। आइए जानते हैं डीटेल।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन
टिपस्टर की मानें तो कंपनी इस फोन में सेंटर पंच-होल डिजाइन के साथ 6.7 इंच का IPS LCD पैनल देने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। खास बात है कि फोन में कंपनी डाइनैमिक बार और ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले भी देने वाली है, जो इस सेगमेंट में यूनीक होगा। फोन में आपको 4जीबी रियल और 4जीबी वर्चुअल रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। टिपस्टर ने यह भी बताया कि फोन के बैक पैनल पर स्क्वर्कल कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा।

यहां आपको एलईडी फ्लैश के साथ दो इंडिविजुअल कैमरा रिंग्स दिए गए हैं। इनमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन में ऑफर की जाने वाली बैटरी 5000mAh की होगी, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Photo: MySmartPrice

ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 14 आउट ऑफ द बॉक्स पर बेस्ड XOS पर काम करेगा। दमदार साउंड के लिए फोन में 300% वॉल्यूम के साथ ड्यूल स्पीकर दिया जाएगा। फोन तीन कलर ऑप्शन- स्लीक ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे और सेज ग्रीन में आएगा। शेयर किए गए मार्केटिंग इमेज से यह भी पता चल रहा है फोन 48 महीने के परफॉर्मेंस TUV Fluency ऑफर करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें