Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़infinix hot 50 5g first sale goes live tomorrow starting offer price rs 8999

पहली सेल में ₹8999 का मिलेगा यह 5G फोन, इसमें 48MP कैमरा, पतला और लाइटवेट भी

Infinix Hot 50 5G की पहली सेल 9 सितंबर दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। बैंक ऑफर में फोन 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Sep 2024 05:40 AM
share Share

10 हजार से कम कीमत में तगड़ा 5G फोन खरीदने का प्लान है, तो इंफिनिक्स का नया फोन आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने हाल ही में Infinix Hot 50 5G को लॉन्च किया है। इसे बजट 5G फोन के तौर पर लॉन्च किया गया है लेकिन सस्ता होने के बावजूद इसमें कई हैवी स्पेसिफिकेशन मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का सबसे पतला और विश्वसनीय 5G फोन है। इसकी मोटाई केवल 7.8 एमएम है।

इस फोन की पहली सेल कल यानी 9 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू होने जा रही है। पहली सेल में ऑफर के तहत यह फोन और भी कम कीमत में मिलेगा। आप 10 हजार रुपये से कम में इसका टॉप वेरिएंट भी ले सकते हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं फोन की कीमत, फर्स्ट सेल ऑफर और इसकी खासियत के बारे में सबकुछ…

Infinix Hot 50 5G

ऑफर में टॉप मॉडल 9,999 रुपये में मिलेगा

Infinix Hot 50 5G रैम और स्टोरेज के हिसाब से दो अलग-अलग वेरिएंट में आता है। इसके 4GB+128GB वेरिएंट को 9,999 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट को 10,999 रुपये कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। लेकिन बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इसके 4GB वेरिएंट को 8,999 रुपये और 8GB मॉडल को 9,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीद सकते हैं। इसे ड्रिमी पर्पल, सेज ग्रीन, स्लीक ब्लैक और वाइब्रेंट ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। पर्पल कलर ऑप्शन ड्युअल टोन फिनिश और लेदर टेक्चर में आता है।

फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार, फोन पर Axis Bank क्रेडिड और डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन, Flipkart Axis Bank Credit Card Transactions और ICICI Bank क्रेडिड और डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन से खरीद कर सीधे 1,000 रुपये की छूट का लाभ लिया जा सकता है। आप इसे ईएमआई पर भी ले सकते हैं। ऑफर्स की डिटेल आप फ्लिपकार्ट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Infinix Hot 50 5G

चलिए अब नजर डालते हैं Infinix Hot 50 5G की खासियत पर

फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आने वाला 6.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जो एचडी प्लस (720 x 1,600 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन के साथ आता है। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन को दो अलग-अलग वेरिएंट 4GB+128GB और 8GB+128GB में लॉन्च किया है। फोन में वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है। माइक्रोएसडी कार्ड से इसके स्टोरेज को भी बढ़ाया जा सकता है। फोन XOS 14 पर चलता है जो एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है। फोन में आईफोन जैसे डायनामिक आईलैंड की तरह डायनामिक बार है। फोन इंफिनिक्स AI के साथ आता है और इसमें AI वॉलपेपर जनरेटर, AI कैम, AI चार्ज, AI ऐप बूस्ट और AI बैटरी प्रोटेक्शन के साथ आता है।

फोटोग्राफी के लिए, फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सेल IMX582 प्राइमरी लेंस और एक डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए, इसमें 5G, 4G, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ वर्जन 5.4 जैसे ऑप्शन भी मिलते हैं। सिक्योरिटी के लिए, इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। 188 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन 77.1x165.7x7.82 एमएम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें