Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Infinix first AI smartphone Infinix Zero 40 5G to launch in India on 18 September know price

ढेर सारे AI फीचर्स और 16GB रैम के साथ आ रहा Infinix नया 5G फोन, लीक हुई लॉन्च डेट

इनफिनिक्स जल्द भारत में अपने एक नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह फोन Infinix Zero 40 5G होगा। Infinix Zero 40 5G भारत में 18 सितंबर को लॉन्च हो सकता है। स्मार्टफोन का लॉन्च दोपहर 12 बजे होने उम्मीद है।

ढेर सारे AI फीचर्स और 16GB रैम के साथ आ रहा Infinix नया 5G फोन, लीक हुई लॉन्च डेट
Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 01:33 PM
हमें फॉलो करें

इनफिनिक्स जल्द भारत में अपने एक नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह फोन Infinix Zero 40 5G होगा, बता दें कि यह फोन पिछले महीने चुनिंदा बाजारों में लॉन्च किया गया था। अब 5G मॉडल के जल्द ही भारत में लॉन्च की पुष्टि हो गई है। 91mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक Infinix Zero 5G की लॉन्च डेट के बारे में जानकारी मिली है।

 

Infinix Zero 40 5G भारत में इस तारीख को हो सकता लॉन्च

91mobiles की रिपोर्ट के अनुसार, Infinix Zero 40 5G भारत में 18 सितंबर को लॉन्च हो सकता है। स्मार्टफोन का लॉन्च दोपहर 12 बजे होने उम्मीद है और यह फ्लिपकार्ट के माध्यम से उपलब्ध होगा।

इनफिनिक्स जीरो 40 की लॉन्च डेट

फोन की टीज़र इमेज से पता चलता है कि Infinix Zero 5G फोन Infinix AI के साथ आएगा। फोन में एआई इरेज़र, एआई वॉलपेपर, एआई कट-आउट स्टिकर, इमेज कटआउट से स्टिकर बनाने की सुविधा देगा। Infinix Zero 40 5G फोन AI Vlog के साथ भी आएगा, जो सोशल मीडिया के लिए तैयार vlogs बनाने में मदद करता है।

 

Infinix Zero 40 5G के फीचर्स (लीक)

भारत में आने वाले Infinix Zero 40 5G में ग्लोबल वैरिएंट जैसे ही फीचर्स मिलने की उम्मीद है। फोन में 6.74-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट, के साथ 1,300 निट्स पीक ब्राइटनेस होगी। फोन 8GB रैम (8GB वर्चुअल रैम) और 512GB स्टोरेज के साथ मीडियाटेक हेलियो G100 प्रोसेसर से लैस हो सकता है।

फोन में OIS के साथ 108MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर है। साथ ही फ्रंट में 50MP अल्ट्रा-वाइड सेल्फी कैमरा हो सकता है। फोन में 5,000mAh बैटरी जो सकती है जो 45W फास्ट चार्जिंग, 20W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें