स्वदेशी कंपनी धांसू लैपटॉप और 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने को तैयार, ऐसे होंगे फीचर्स
भारतीय टेक ब्रैंड Cellecor Gadgets Limited ने घोषणा की है कि जल्द इसकी लैपटॉप रेंज से लेकर 5G स्मार्टफोन तक मार्केट में लॉन्च किए जाएंगे। नए डिवाइसेज इसी महीने मार्केट का हिस्सा बनने वाले हैं।
भारतीय टेक कंपनी Cellecor Gadgets Limited ने घोषणा की है कि जल्द ही इसकी नई प्रोडक्ट रेंज भारतीय मार्केट में पेश की जाएगी, जिसमें लैपटॉप रेंज से लेकर 5G स्मार्टफोन तक शामिल होंगे। कंपनी ने बताया कि नए डिवाइसेज इसी महीने सितंबर में मार्केट का हिस्सा बनने वाले हैं। ब्रैंड अभी स्मार्ट टीवी से लेकर ऑडियो डिवाइसेज और वियरेबल्स का बड़ा पोर्टफोलियो ऑफर कर रहा है। नए डिवाइसेज की कीमत का खुलासा भी जल्द किया जाएगा।
स्टाइल और परफॉर्मेंस दोनों देगा 5G फोन
कंपनी ने बताया है कि इसका नया 5G स्मार्टफोन सभी तरह के यूजर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है और मल्टीमीडिया ऐक्सेस करने वालों को भी खूब पसंद आएगा। इनमें 64GB या 128GB स्टोरेज का विकल्प मिलेगा, जिसे बढ़ाया जा सकेगा। इसके अलावा नया फोन Android 14 आधारित सॉफ्टवेयर के साथ बेहतर प्राइवेसी और कस्टमाइजेशन का विकल्प देगा।
Cellecor M10 Pro Vision Plus रिव्यू: मेटल चेन और बड़े डिस्प्ले वाली प्रीमियम वॉच
शानदार 5G इंटरनेट स्पीड के साथ स्ट्रीमिंग से लेकर मल्टी-टास्किंग तक आसानी से की जा सकेगी। यह फोन स्लीक और स्टाइलिश डिजाइन के अलावा कई कलर ऑप्शंस में पेश किया जाएगा।
ऐसी होगी नई Cellecor लैपटॉप रेंज
देसी कंपनी ने स्मार्टफोन के अलावा लैपटॉप रेंज लॉन्च करने की घोषणा भी की है, जिसका फायदा खासकर स्टूडेंट्स और बाकी यूजर्स को मिलेगा। नए लैपटॉप लाइनअप में 14 इंच का डिस्प्ले 1920x1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ मिलेगा और 256GB SSD के साथ 8GB रैम भी दी जाएगी। यह लैपटॉप कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल होगा और इसमें Intel Alder Lake N95 12th-gen चिपसेट दिया जाएगा।
पिछली सेल में चूके तो आज मौका! ₹10 हजार से कम में Motorola का 5G फोन
प्रीमियम विकल्प के तौर पर दो वेरियंट्स और ब्रैंड के पोर्टफोलियो में शामिल हैं। जिनमें से पहले में 15.6 इंच डिस्प्ले के साथ 8GB रैम, 512GB SSD स्टोरेज और Intel Core i3 10th-Gen 1000NG4 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, दूसरे में भी 15.6 इंच डिस्प्ले के साथ 16GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज के अलावा Intel Core i5 10th-Gen 1030NG7 प्रोसेसर मिलता है। दोनों का ही डिस्प्ले 1920x1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन ऑफर करता है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।