Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़huawei watch gt 5 pro launched with amoled display upto 14 days battery life

14 दिन की बैटरी लाइफ और एमोलेड स्क्रीन, दो साइज में आई यह दमदार वॉच; इतनी है कीमत

हुवावे ने बार्सिलोना में हुए इवेंट में मेटपैड सीरीज के टैबलेट के साथ अपनी नई स्मार्टवॉच के तौर पर Huawei Watch GT 5 Pro को भी लॉन्च किया। नई वॉच दो साइज - 46 एमएम और 42 एमएम में आती है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 06:52 PM
share Share

हुवावे ने बार्सिलोना में हुए इवेंट में मेटपैड सीरीज के टैबलेट के साथ अपनी नई स्मार्टवॉच के तौर पर Huawei Watch GT 5 Pro को भी लॉन्च किया। नई वॉच दो साइज - 46 एमएम और 42 एमएम में आती है और इसमें एक टाइटेनियम अलॉय और सिरेमिक बॉडी मिलती है। Huawei Watch GT 5 Pro को IP69K सर्टिफिकेशन दिया गया है। इसमें एमोलेड स्क्रीन है और यह 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड को भी सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि नॉर्मल यूज में यह 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है। चलिए डिटेल में बताते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ...

इतनी है Huawei Watch GT 5 Pro की कीमत

हुवावे वॉच जीटी 5 प्रो की कीमत 330 यूरो (लगभग 34,000 रुपये) से शुरू होती है। 46 एमएम मॉडल ब्लैक और टाइटेनियम फिनिश में आता है जबकि 42 एमएम मॉडल सिरेमिक व्हाइट और व्हाइट शेड्स में लॉन्च किया गया है।

ये भी पढ़े:12 इंच स्क्रीन और 100W तक चार्जिंग वाले दो धांसू टैबलेट लाया हुवावे; देखें कीमत

Huawei Watch GT 5 Pro के बेसिक स्पेसिफिकेशन

हुवावे वॉच जीटी 5 प्रो वॉच दो साइज 42 एमएम और 46 एमएम में आती है। इसमें एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 466x466 पिक्सेल है। छोटे साइज वाले वेरिएंट में सिरेमिक बॉडी है जबकि बड़े साइज वाले वेरिएंट में टाइटेनियम अलॉय की बॉडी है। मजबूती के लिए, डिस्प्ले पर सैफायर ग्लास कोटिंग दी गई है। वॉच 5ATM वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आती है यानी स्विमिंग और अन्य वॉटर एक्टिविटी के दौरान बिंदास पहना जा सकता है। इसके अलावा, वॉच IP69K रेटिंग के साथ आती है और हाई टेम्परेचर और प्रेशर को झेलने में सक्षम है।

वॉच में ढेर सारे हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर मिलते हैं। हुवावे वॉच जीटी 5 प्रो में मिलने वाले हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स में हार्ट रेट, स्लीप ट्रैकिंग और एक ईसीजी (ECG) एनालिसिस ऑप्शन शामिल हैं। वॉच में मिलने वाले ऑनबोर्ड सेंसर्स में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, डेप्थ सेंसर, ईसीजी सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर और टेम्परेचर सेंसर शामिल हैं। इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है। वॉच में गोल्फ कोर्स मैप्स का सपोर्ट भी है।

हुवावे वॉच जीटी 5 प्रो में अलग-अलग एक्टिविटी के दौरान बेहतर ट्रैकिंग के लिए एक नया सनफ्लावर पोजिशनिंग सिस्टम है। इसके बारे में कंपनी का दावा है कि स्मार्टवॉच रेगुलर यूज में 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले इनेबल होने पर पांच दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। यह वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है और इसे हुवावे हेल्थ ऐप के साथ जोड़ा जा सकता है। 46 एमएम मॉडल का वजन केवल 53 ग्राम है जबकि 42 एमएम मॉडल का वजन 44 ग्राम हल्का है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें