14 दिन चलने वाली वॉटरप्रूफ स्मार्टवॉच ला रहा हुवावे, ECG और टेम्परेचर भी मापेगी; देखें तस्वीरें
हुवावे 19 सितंबर को अपनी नए स्मार्टवॉच के तौर पर नई Huawei Watch GT 5 को लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले, वॉच की तस्वीरें और खास स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं।
हुवावे 19 सितंबर को अपनी नए स्मार्टवॉच के तौर पर नई Huawei Watch GT 5 को लॉन्च करने वाला है। यानी लॉन्च में बस कुछ ही दिन बचे हैं। लॉन्च से पहले, Huawei Watch GT 5 की तस्वीरें और कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स स्लिपसमबीन्स पब्लिकेशन के जरिए लीक हो गए हैं। तस्वीरों में वॉच को दो साइज - 41 एमएम और 46 एमएम में दिखाया गया है और दोनों में ही पिछले साल वाला डिजाइन बरकरार है।
दो साइज में आएगी वॉच
जैसा कि पहले अनुमान लगाया गया था, दोनों मॉडल में रोटेटिंग क्राउन और सेकेंडरी प्रोग्रामेबल बटन है। 41 एमएम वेरिएंट दो कलर्स जना ब्लू और जना गोल्ड में आएगा, जबकि हम 46 एमएम मॉडल को केवल ब्लैक कलर में देख सकते हैं।
14 दिनों की बैटरी लाइफ
लीक से यह भी पता चलता है कि वॉच में मेटल बेजल, स्टेनलेस स्टील बॉडी और 5ATM वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग भी मिलेगी। 41 एमएम मॉडल में 1.32-इंच की एमोलेड स्क्रीन होगी, जबकि 46 एमएम मॉडल में 1.43-इंच की एमोलेड स्क्रीन होगी। यह भी कहा जा रहा है कि 41 एमएम मॉडल में 7 दिनों की बैटरी लाइफ और 46 एमएम मॉडल में 14 दिनों की बैटरी लाइफ मिलने की उम्मीद है।
हेल्थ पर रखेगी पैनी नजर
नई वॉच में संभवतः हुवावे का अपडेटेड ट्रूसेंस हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल होगा, जिसे पिछले महीने चीन में पेश किया गया था। यह सिस्टम तेज और ज्यादा सटीक हेल्थ रीडिंग का वादा करता है, जिससे हार्ट रेट, SpO2 (ब्लड-ऑक्सीजन लेवल) और बॉडी टेम्परेचर जैसे हेल्थ फैक्टर्स की सटीक निगरानी की जा सकती है।
लीक से यह भी पता चलता है कि हुवावे में हेल्थ ग्लांस फीचर शामिल होगा जो क्विक हेल्थ असेस्मेंट प्रदान करता है। यूजर 60 सेकंड के भीतर ईसीजी, धमनी कठोरता, स्ट्रेस लेवल और हृदय संबंधी जोखिमों समेत 10 से अधिक इंडिकेटर्स चेक कर सकते हैं।
फिटनेस ट्रैकिंग के लिए, स्मार्टवॉच में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट और बिल्ट-इन नेविगेशन (जीपीएस, जीएनएसएस) शामिल होने की उम्मीद है।
इतनी हो सकती है कीमत
Huawei Watch GT 5 की कीमत फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन इसकी कीमत लगभग €250 (करीब 23,000 रुपये) से शुरू होने की अफवाह है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।