इतनी होगी तीन बार मुड़ने वाले Huawei Tri-Fold फोन की कीमत, मिलेगा 10 इंच का इनर डिस्प्ले
रिपोर्ट के अनुसार, Huawei Tri-Fold Smartphone के डेवलपमेंट प्रोटोटाइप की कीमत लगभग 4,900 डॉलर (लगभग 4,11,000 रुपये) है और कहा जा रहा है कि कंपनी इसकी कीमत कम करने के तरीके तलाश कर रही है।
हुवावे अपने ट्राई-फोल्ड फोन को लेकर सुर्खियों में है। जैसा कि नाम से पता चल रहा है कि इसकी स्क्रीन को तीन बार मोड़ा जा सकेगा। कहा जा रहा है कि कंपनी इसे डेवलप करने के लिए जोर-शोर से काम कर रही है। हाल ही में इसके प्रोटोटाइप मॉडल को कंपनी के एक टॉप अधिकारी के हाथों में देखा गया था। इसे कब लॉन्च किया जाएगा और इसमें क्या-क्या खास होगा, फिलहाल इस बारे में आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इसकी कीमत का हिंट दे दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, फोन के डेवलपमेंट प्रोटोटाइप की कीमत लगभग 4,900 डॉलर (लगभग 4,11,000 रुपये) है और कहा जा रहा है कि कंपनी इसकी कीमत कम करने के तरीके तलाश कर रही है।
Huawei Tri-Fold स्मार्टफोन की कीमत (संभावित)
दरअसल, यह जानकारी एक्स (पहले ट्विटर) पर यूजर @jasonwill101 द्वारा पोस्ट की गई है। यूजर ने सुझाव दिया कि हुवावे के ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन के प्रोटोटाइप की कीमत बहुत ज्यादा है, लेकिन प्रोडक्शन मॉडल भी ज्यादा सस्ता नहीं होगा। अनुमान है कि बाजार में आने वाले फोन के प्रोडक्शन मॉडल की कीमत CNY 29,000 या लगभग $4,000 (लगभग 3,35,000 रुपये) होगी।
अगर यह कीमत सच साबित होती है, तो यह ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन सबसे महंगा मास-मार्केट फोन बन जाएगा। इसकी कीमत सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 जैसे दूसरे फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत से दोगुनी से भी ज्यादा हो सकती है। इतनी ज्यादा कीमत के बावजूद, हो सकता है कि इसमें इसके लिए जरूरी इंटरनल चीजें न हों।
कथित स्मार्टफोन में किरिन 9 सीरीज चिपसेट होने की खबर है, जिसमें किरिन 9010 को सबसे संभावित विकल्पों में से एक माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि यह प्रोसेसर अपकमिंग Huawei Mate 70 सीरीज को भी पावर देगा। कहा जा रहा है कि यह बाजार में मौजूद अन्य फ्लैगशिप प्रोसेसर जैसे कि स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 या मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 जितना शक्तिशाली नहीं है।
एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप ने माइकल जैक्सन स्टाइल में किया डांस, देखें वीडियो
Huawei Tri-Fold फोन में क्या खास (संभावित)
हुवावे के कथित स्मार्टफोन में 10 इंच का इनर डिस्प्ले होने की खबर है, जिसे डुअल-हिंग सिस्टम की बदौलत तीन बार मोड़ा जा सकता है, जिसमें तीन अलग-अलग स्क्रीन सेक्शन होंगे। इनमें से एक स्क्रीन अंदर की तरफ मोड़ी जा सकती है, जबकि दूसरी बाहर की तरफ मोड़ी जा सकती है।
इस स्मार्टफोन को हाल ही में हुवावे कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के सीईओ रिचर्ड यू के हाथों में देखा गया था, जिससे इसके जल्द ही लॉन्च होने की अफवाहों को बल मिला। ऐसा लगता है कि इसमें फ्रंट कैमरे के लिए सबसे बाईं ओर स्क्रीन पर होल-पंच कटआउट है। ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन होने के बावजूद, इसकी मोटाई 'एवरेज' हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।