Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़huawei nova flip phone to launched on 5 august key specifications reveal

12GB रैम वाला पतला और लाइटवेट फोन 5 अगस्त को होगा लॉन्च, इसमें 32MP सेल्फी कैमरा भी

Huawei Nova Flip को कंपनी 5 अगस्त को लॉन्च करने वाली है। इसके लॉन्च से ठीक एक हफ्ते पहले, चीन के एक टिप्स्टर ने क्लैमशेल फोल्डेबल फोन के खास स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी लीक की है।

12GB रैम वाला पतला और लाइटवेट फोन 5 अगस्त को होगा लॉन्च, इसमें 32MP सेल्फी कैमरा भी
Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 31 July 2024 01:44 PM
हमें फॉलो करें

Huawei Nova Flip को कंपनी 5 अगस्त को लॉन्च करने वाली है। इसके लॉन्च से ठीक एक हफ्ते पहले, चीन के एक टिप्स्टर ने क्लैमशेल फोल्डेबल फोन के खास स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी लीक की है। टिप्स्टर के अनुसार, Huawei Nova Flip में 6.94 इंच की इनर स्क्रीन और 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। कहा जा रहा है कि इसमें किरिन 9 सीरीज का चिपसेट होगा। हुवावे नोवा फ्लिप में 50 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा मिलने की भी उम्मीद है। टिप्स्टर के मुताबिक, इसमें 4400mAh की बैटरी हो सकती है।

Huawei Nova Flip के स्पेसिफिकेशन (लीक के अनुसार)

दरअसल, टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने 6 अगस्त को लॉन्च होने से पहले वीबो पर हुवावे नोवा फ्लिप के स्पेसिफिकेशन शेयर किए हैं। पोस्ट के अनुसार, फोल्डेबल फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.94-इंच (1136x2690 पिक्सेल) OLED इनर स्क्रीन और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 2.14-इंच OLED कवर स्क्रीन है। कहा जा रहा है कि यह किरिन 9 सीरीज जी-प्लेटफॉर्म पर चलेगा और इसमें 12GB रैम होगी।

अब ₹45000 सस्ता मिल रहा यह Samsung फोन, इसमें 200MP कैमरे के साथ AI फीचर्स भी

1TB तक स्टोरेज, कैमरे भी जबर्दस्त

अपकमिंग फोन को 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किए जाने की संभावना है। इसमें डुअल आउटवर्ड-फेसिंग कैमरा यूनिट हो सकता है जिसमें 50-मेगापिक्सेल 1/1.56-इंच RYYB मेन कैमरा और 8-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है जो मैक्रो लेंस का भी काम करेगा। कहा जा रहा है कि सेल्फी के लिए इसमें फ्रंट में 32-मेगापिक्सेल का कैमरा होगा।

पतला और लाइटवेट, फास्ट चार्जिंग भी

कंपनी ने अनुसार, अपकमिंग नोवा फ्लिप फोन 66W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4400mAh की बैटरी पैक करेगा। कहा जा रहा है कि अनफोल्ड होने पर फोन के लेदर वेरिएंट की मोटाई 6.88 एमएम (फोल्ड होने पर 15.08 एमएम) होगी। जबकि ग्लास-बेस्ड रियर पैनल वाला मॉडल की मोटाई अनफोल्ड होने पर 6.9 एमएम (फोल्ड होने पर 15.12 एमएम) हो सकती है। लेदर वेरिएंट का वजन 195 ग्राम बताया गया है, जबकि दूसरे वाले मॉडल का वजन 199 ग्राम बताया गया है।

चार कलर ऑप्शन में होगा लॉन्च

कंपनी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि नोवा फ्लिप को चीन में 6 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इसे कम से कम चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किए जाने की बात कही गई है। यह भी पुष्टि की गई है कि यह हार्मोनीओएस सॉफ्टवेयर के साथ आएगा और नोवा सीरीज में पहला फ्लिप फोन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें