दमदार प्रोसेसर और कैमरे के साथ आ रहा हुवावे का नया फोन, मिलेगा 60MP कैमरा; डिटेल लीक
लीक से यह भी पता चलता है कि Huawei Mate 70 Pro में नया किरिन 9100 चिपसेट होगा। उम्मीद है कि यह Mate 60 Pro में मौजूद किरिन 9000S की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस और एफिशियंसी प्रदान करेगा।
हुवावे जल्द ही मेट 70 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। फिलहाल फोन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन, एक नए लीक से टॉप-टियर मेट 70 प्रो स्मार्टफोन के डिजाइन और हार्डवेयर की कुछ खास जानकारी सामने आ गई है। लीक में दावा किया जा रहा है कि सबसे बड़ा बदलाव फोन के पिछले हिस्से में दिखाई देता है। टेकबॉयलर्स द्वारा शेयर किए गए रेंडर के अनुसार, फोन में मेट 60 प्रो का सिग्नेचर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल बरकरार रहेगा, लेकिन आउटर ग्लास रिंग अब पहले से ज्यादा मोटा होगी।
AI कैमरे से लैस हो सकता है फोन
एलईडी फ्लैश को रिंग के निचले हिस्से में शिफ्ट कर दिया गया है और इसके साथ में "एआई-डीसी" उकेरा गया है, जिससे हिंट मिलता है कि फोन का कैमरा सिस्टम AI से लैस हो सकता है।
प्रोसेसर से पिछले मॉडल से तगड़ा
लीक से यह भी पता चलता है कि मेट 70 प्रो में नया किरिन 9100 चिपसेट होगा। इस चिपसेट के बारे में अभी बहुत कम जानकारी है, लेकिन हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह मेट 60 प्रो में मौजूद किरिन 9000S की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस और एफिशियंसी प्रदान करेगा।
कैमरे में देखने को मिलेगा बड़ा अपग्रेड
लीक में कैमरा सिस्टम में किए गए बदलावों के बारे में भी बताया गया है। कहा जा रहा है कि मेट 70 प्रो पर मेन कैमरे के तौर पर 60 मेगापिक्सेल कैमरा होगा जबकि पिछले मॉडल यानी मेट 60 प्रो पर 50 मेगापिक्सेल का सेंसर है। लीक के अनुसार, फोन में 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड सेंसर और 48 मेगापिक्सेल 5x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी होगा, जो कि पिछले मॉडल जैसे ही हैं।
फोन के फ्रंट में 48 मेगापिक्सेल कैमरा सेंसर होने की उम्मीद है, जो मेट 60 प्रो के 32 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरे की जगब लेगा। फोन में एडवांस्ड फेशियल रिकॉग्निशन के लिए 3D ToF सेंसर भी होगा।
यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि ये सिर्फ लीक हैं और हुवावे ने अभी तक मेट 70 सीरीज के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन अगर ये जानकारी सच है, तो हमे अपकमिंग फोन में यह बदलाव देखने को मिल सकते हैं। खैर सटीकजानकारी के लिए हमें कंपनी के ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार करना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।