Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़how to transfer data from android device to an iphone know easy step by step guide

नए iPhone पर ट्रांसफर करें अपने पुराने ऐंड्रॉयड फोन का डेटा, इन आसान स्टेप को करें फॉलो

अगर आप भी ऐंड्रॉयड से आईफोन पर स्विच करने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए बड़े काम की एक ट्रिक लेकर आए हैं। यहां हम आपको ऐंड्रॉयड से आईफोन पर डेटा ट्रांसफर करने की स्टेप-बाय-स्टेप गाइड दे रहे हैं, ताकि आप यह काम आसानी से कर सकें।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 Oct 2024 03:30 PM
share Share

iPhones का क्रेज काफी बढ़ गया है। आईफोन्स के लेटेस्ट मॉडल यूजर्स को काफी आकर्षिक कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी ऐंड्रॉयड से आईफोन पर स्विच करने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए बड़े काम की एक ट्रिक लेकर आए हैं। आईफोन लेने पर आपको सबसे पहले अपना ऐंड्रॉयड डिवाइस का डेटा आईफोन पर ट्रांसफर करना होगा। अगर आप ऐंड्रॉयड से आईफोन पर डेटा ट्रांसफर करना नहीं जानते हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। 

ऐंड्रॉयड से आईफोन पर डेटा ट्रांसफर करना थोड़ा इरिटेटिंग टास्क हुआ करता था, लेकिन अब यह काफी आसान हो गया है। यहां हम आपको ऐंड्रॉयड से आईफोन पर डेटा ट्रांसफर करने की स्टेप-बाय-स्टेप गाइड दे रहे हैं, ताकि आप यह काम आसानी से कर सकें। आइए जानते हैं डीटेल।

सबसे पहले चेक कर ले ये चीजें:

1. सबसे पहले चेक कर लें कि आपके दोनों फोन कम से कम 75 पर्सेंट तक चार्ज हों। मुमकिन हो तो डेटा ट्रांसफर के दौरान डिवाइसेज के चार्ज पर ही लगा रहने दें।

2- डेटा ट्रांसफर के लिए वाई-फाई की जरूरत पड़ती है। ऐसे में यह जरूर चेक कर लें कि आपके दोनों फोन स्टेबल वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्टेड हों।

3- ट्रांसफर किए जाने वाले डेटा को एक बार क्रॉसचेक कर लें क्योंकि हो सकता है कि आपके नए आईफोन में ऐंड्रॉयड जितना स्पेस न हो।

ऐसे ट्रांसफर करें डेटा

ऐंड्रॉयड से iOS पर डेटा ट्रांसफर करने के लिए आपको Move to iOS ऐप की जरूरत पड़ेगी। ऐपल के इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं। ऐप को फोन में इंस्टॉल करने के बाद इन स्टेप्स को करें फॉलो:-

1- Move to iOS ऐप को ओपन करें और Apps & Data सेक्शन पर क्लिक करें।

2- अब मूव डेटा फ्रॉम ऐंड्रॉयड पर टैप करें।

3- अपने ऐंड्रॉयड डिवाइस पर मूव टू आईओएस ऐप ओपन करें और प्राइवेसी पॉलिसी पर एग्री करने के बाद कंटिन्यू पर टैप करके ऐप को फाइल्स और लोकेशन्स को ऐक्सेस करने की परमिशन दें।

4- अब आपको आईफोन की स्क्रीन पर एक वन-टाइम कोड दिखेगा। इस कोड को एंटर करके ऐंड्रॉयड डिवाइस को पेयर करें।

5- पेयरिंग प्रोसेस के पूरा होने पर उन डेटा को सेलेक्ट करें, जिसे आप अपने नए आइफोन पर शिफ्ट करना चाहते हैं।

6- इसके बाद दोनों डिवाइस को डेटा ट्रांसफर होने तक छोड़ दें।

7- लोडिंग बार के पूरा होने पर अपने ऐंड्रॉयड डिवाइस पर Done और नए आईफोन पर Continue टैप करके स्क्रीन पर दिए जा रहे इंस्ट्रक्शन्स को फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:9500 रुपये से कम में खरीदें डॉल्बी साउंड वाले टीवी, सबसे सस्ता मात्र 6999 का

(Photo: slash gear)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें