Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Honor X60i with 50MP dual camera launched in budget segment Here are the details

बजट सेगमेंट में आया 50MP कैमरा वाला Honor फोन, प्रीमियम डिजाइन और दमदार फीचर्स

चाइनीज टेक ब्रैंड Honor ने एक और नया फोन लॉन्च कर दिया है और इसे Honor X60i नाम से उतारा गया है। इस डिवाइस में 50MP डुअल कैमरा मिलता है और यह प्रीमियम डिजाइन ऑफर करता है।

बजट सेगमेंट में आया 50MP कैमरा वाला Honor फोन, प्रीमियम डिजाइन और दमदार फीचर्स
Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 30 July 2024 08:31 AM
हमें फॉलो करें

चाइनीज टेक ब्रैंड ऑनर ने अपनी होम कंट्री में नया बजट स्मार्टफोन Honor X60i लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को प्रीमियम डिजाइन, डुअल कैमरा सेटअप और MediaTek प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। नए फोन के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं और इसे Honor X50i के सक्सेसर के तौर पर मार्केट का हिस्सा बनाया गया है।

Honor X60i के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसे 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा दमदार परफॉर्मेंस के लिए फोन में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज मिलता है। इसमें Android 14 पर बेस्ड MagicOS 8.0 मिलता है।

मुड़ने वाला फोन मचाएगा धमाल, ऐसे हैं Honor Magic V3 की कीमत और फीचर्स

डुअल कैमरा सेटअप ऑफर करता है फोन

नए Honor X60i के बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप LED फ्लैश यूनिट के साथ मिलता है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। IP64 रेटिंग वाले फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

इतनी रखी गई है Honor X60i की कीमत

ऑनर स्मार्टफोन की कीमत चीन में 1,399 युआन (करीब 16,100 रुपये) से शुरूहोती है। इसकी सेल चीन में 2 अगस्त से शुरू हो जाएगी। हालांकि, कंपनी ने इस डिवाइस को भारत में लॉन्च करने को लेकर अभी कुछ नहीं कहा है। संभव है कि कंपनी बजट सेगमेंट में इस फोन के रीब्रैंड करते हुए भारतीय मार्केट का हिस्सा बनाए।

200MP कैमरा वाले Xiaomi फोन पर जबरदस्त छूट; केवल 21,999 रुपये रह गई कीमत

भारतीय मार्केट में ऑनर ने पिछले साल दमदार वापसी की है और कई कैमरा फोन्स ऑफर कर रही है। खासकर बजट सेगमेंट इसके डिवाइसेज खूब पसंद किए गए हैं। आप चाहें तो दमदार बिल्ड-क्वॉलिटी वाले Honor X9b को खास डिस्काउंट पर ऑर्डर कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें