Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़honor watch 5 launched with big amoled display and 15 days battery life

15 दिनों की बैटरी लाइफ और बड़े एमोलेड डिस्प्ले वाली वॉच लाया ऑनर, पानी में भी काम करेगी

Honor Magic V3 के ग्लोबल लॉन्च के साथ ही, ऑनर ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच के तौर पर Honor Watch 5 की भी घोषणा की है। वॉच 5ATM वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आती है यानी यह पानी में डूबने पर भी काम करेगी।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 08:56 AM
share Share

Honor Magic V3 के ग्लोबल लॉन्च के साथ ही, ऑनर ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच के तौर पर Honor Watch 5 की भी घोषणा की है। इसमें चौकोर डिजाइन बरकरार रखा गया है, जिसके किनारों पर कर्व डिजाइन देखने को मिलता है। मजबूती के लिए, इसके चारों ओर एल्युमीनियम फ्रेम दिया गया है। वॉच 5ATM वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आती है यानी यह पानी में डूबने पर भी काम करेगी। चलिए एक नजर डालते हैं ऑनर की नई वॉच की खासियत पर…

वॉच में 1.85 इंच का बड़ा एमोलेड डिस्प्ले

वॉच 5 में 322 पीपीई, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 1.85 इंच की बड़ी एमोलेड टच स्क्रीन है। डिस्प्ले में 450x390 पिक्सेल रिजॉल्यूशन का सपोर्ट मिलता है, जिससे शानदार विजुअल एक्सपीरियंस भी मिलता है। इसकी मोटाई 11 एमएम है और इसका वजन केवल 35 ग्राम है। लाइटवेट होने की वजह से इसे पूरे दिन आराम से पहना जा सकता है। कंपनी का कहना है कि यह वॉच एंड्रॉयड 9 और आईओएस 11 या उससे ऊपर के ओएस के साथ कम्पैटिबल है।

honor watch 5

सटीक ट्रैकिंग के लिए GPS और वॉटर रेजिस्टेंट भी

वॉच में 32MB रैम के साथ 4GB स्टोरेज मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए, वॉच ब्लूटूथ वर्जन 5.2 सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का कहना है कि इसमें 400 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉच फेस का सपोर्ट मिलता है। इसमें 85 स्पोर्ट्स मोड के साथ 12 प्रोफेशनल वर्कआउट मोड का सपोर्ट मिलता है। वॉच में ढेर सारे हेल्थ फीचर्स भी मिलते हैं।

ये भी पढ़े:गजब का लैपटॉप, वीडियो कॉल में खुद घूमेगी स्क्रीन, बोलने से बन जाएगा टैबलेट

ढेर सारे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स

इसमें हार्ट रेट और ब्लड-ऑक्सीजन (SpO2) लेवल ट्रैकर के साथ-साथ कई जरूरी हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स मिल जाते हैं और इसमें वन-क्लिक हेल्थ स्कैन भी है। इसमें AccuTrack पोजिशनिंग सिस्टम है, जो जीपीएस की एक्युरेसी को काफी हद तक बढ़ाता है, जिससे यूजर को ज्यादा सटीक एक्टिविटी ट्रैकिंग मिलती है। वॉच 5ATM वॉट रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आती है।

फुल चार्ज में 15 दिनों की बैटरी लाइफ

वॉच में 480mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है, जो एनर्जी डेंसिटी को 21% तक बढ़ाता है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह 15 दिनों की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। इसे ब्लैक, गोल्ड और ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। बता दें कि पिछले मॉडल यानी Honor Watch 4 की कीमत €150 (करीब 14 हजार रुपये) थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें