Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़honor play 9t launched with 6000mah battery 50mp camera and upto 12gb ram

6000mAh बैटरी वाला सस्ता फोन लाया ऑनर, कीमत ₹11,800 से शुरू; इसमें 50MP कैमरा भी

ऑनर ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में फ्लैगशिप फोल्डेबल फोन मैजिक V3 समेत कई नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। अब कंपनी ने अपनी घरेलू बाजार यानी चीन में एक नया बजट फोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Honor Play 9T है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 10:51 AM
share Share

ऑनर ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में फ्लैगशिप फोल्डेबल फोन मैजिक V3 समेत कई नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। अब कंपनी ने अपनी घरेलू बाजार यानी चीन में एक नया बजट फोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Honor Play 9T है। फोन में फास्ट चार्जिंग के साथ 6000 एमएएच की तगड़ी बैटरी दी गई है। इसके अलावा, फोन में 12GB तक रैम और वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी ने इसे अपने बजट फोन के तौर पर बाजार में उतारा है। चलिए बताते हैं इसके अलग-अलग वेरिएंट की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

चलिए जानते हैं Honor Play 9T में क्या-क्या खास मिलता है:

honor play 9t

बड़ा डिस्प्ले और 12GB तक रैम

फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.77 इंच का टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है, जो एचडी प्लस रिजॉल्यूशन प्रदान करता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर बेस्ड मैजिक ओएस 8 कस्टम स्किन पर चलता है। फोन में 8GB तक वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलता है।

ये भी पढ़े:11 सितंबर को आएगा AI फीचर वाला सस्ता 5G फोन, सेगमेंट का पहला जिसमें 108MP कैमरा

फास्ट चार्जिंग और 6000mAh बैटरी

फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 35W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में दो रियर कैमरे लगे हैं, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी लेंस (8x तक डिजिटल जूम के साथ) और 2-मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 5-मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन के अन्य खास फीचर्स में 300% वॉल्यूम बूस्ट के साथ हाई-रिजॉल्यूशन ऑडियो शामिल है।

कलर और अलग-अलग वेरिएंट की कीमत

जैसा कि हम बता चुके हैं कंपनी ने इसे चीन में लॉन्च किया है। इसे तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन - ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन में लॉन्च किया गया है। घरेलू बाजार में इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 999 युआन (लगभग 11,800 रुपये), 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1,099 युआन (लगभग 13,000 रुपये) और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1,299 युआन (लगभग 15,300 रुपये) है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें