Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Honor Magic 6 Pro 5G Launch date announced in India on August 2

5600mAh बैटरी, 108MP कैमरा के साथ तहलका मचाने आ रहा Honor का नया 5G फोन, 2 अगस्त को देगा दस्तक

अब कंपनी ने खुलासा किया है कि Honor, 2 अगस्त को भारत में Magic 6 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। ब्रांड ने सबसे पहले मई में डिवाइस के भारत लॉन्च की पुष्टि की थी।

5600mAh बैटरी, 108MP कैमरा के साथ तहलका मचाने आ रहा Honor का नया 5G फोन, 2 अगस्त को देगा दस्तक
Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 30 July 2024 08:32 AM
हमें फॉलो करें

Honor एक के बाद स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर रहा है। अब कंपनी ने खुलासा किया है कि Honor, 2 अगस्त को भारत में Magic 6 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। ब्रांड ने सबसे पहले मई में डिवाइस के भारत लॉन्च की पुष्टि की थी। Honor के इस फोन में कई टॉप-एंड स्पेक्स हैं, जैसे स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप, 80W वायर्ड चार्जिंग।

 

Honor Magic 6 Pro 5G भारत में लॉन्च

Honor ने एक अमेजन माइक्रोसाइट के माध्यम से मैजिक 6 प्रो 5जी भारत लॉन्च की पुष्टि की, जहां यह 2 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे IST पर देश में लॉन्च होगा। इसके अलावा, कंपनी ने पुष्टि की कि यह डिवाइस Amazon.in, एक्सप्लोर Honor वेबसाइट और मेनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

 

Honor Magic 6 Pro 5G की संभावित कीमत

हॉनर मैजिक 6 प्रो को ग्लोबल मार्केट में 12GB रैम/512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 1299 यूरो (लगभग 1,16,000 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया था। यह स्पष्ट नहीं है कि हैंडसेट की भारतीय कीमत क्या होगी, लेकिन देश में एचटेक के पिछले रुझानों को देखते हुए हमें उम्मीद है कि मैजिक 6 प्रो की कीमत अधिक होगी, संभवतः 60,000 रुपये या उससे अधिक।

 

Honor Magic 6 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन

हॉनर मैजिक 6 प्रो में 1.5K रेजोल्यूशन (1280 x 2800 पिक्सल), 120Hz रिफ्रेश रेट, 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस, 6.8-इंच कर्व्ड OLED HDR LTPO डिस्प्ले है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट है। बायोमेट्रिक्स के लिए स्कैनर। यह 4nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे 16GB रैम और 1TB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

 

कैमरा हॉनर मैजिक 6 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 180-मेगापिक्सल शामिल है। OIS के साथ 2.6 पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर। फ्रंट कैमरा 50-मेगापिक्सल सेंसर से लैस है जिसमें 3D डेप्थ सेंसर भी है।

 

यह एंड्रॉयड 14 पर आधारित मैजिक ओएस 8.0 पर बूट होता है। हैंडसेट में 5600mAh की बैटरी है जो 80W वायर्ड चार्जिंग और 66W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डिवाइस IP68 रेटेड है और इसमें स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें