भारतीय ग्राहकों की मौज, इस फोन में आया पहला अपडेट, मिले इतने सारे नए फीचर्स
Honor ने भारत में हाल ही में लॉन्च हुए अपने Honor 200 Pro 5G के लिए पहला सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है।
Honor ने भारत में हाल ही में लॉन्च हुए अपने Honor 200 Pro 5G के लिए पहला सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है। इस अपडेट में अगस्त 2024 सिक्योरिटी पैच शामिल है और सिस्टम परफॉर्मेंस को बेहतर बनाते हुए नए फीचर्स जोड़े गए हैं।
MagicOS 8.0.0.135 (C675E7R2P2) में क्या नया
अपडेट में कंपनी ने कहा, प्रिय यूजर, इस पडेट में सिस्टम सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए सिक्योरिटी पैच शामिल हैं। प्रिय यूजर, इस अपडेट ने कुछ थर्ड-पार्टी ऐप्स के साथ सिस्टम कम्पैटिबिलिटी को ऑप्टिमाइज्ड किया है, सिस्टम स्टेबिलिटी में सुधार किया है, और एक सिक्योरिटी पैच शामिल किया है।
गैलरी: इस अपडेट में डेप्थ इफेक्ट एडजस्टमेंट फंक्शन जोड़ा गया है, जिसका उपयोग रियर कैमरे से पोर्ट्रेट मोड में या अपर्चर मोड में ली गई तस्वीरों के लिए किया जा सकता है। अलग-अलग विज़ुअल एक्सपीरियंस लाने के लिए डेप्थ इफेक्ट को फ्लेक्सिबली एडजस्ट किया जा सकता है। आप इसे यहां जाकर एक्सपीरियंस कर सकते हैं: एक इमेज सिलेक्ट करें, फिर स्क्रीन के टॉप पर 'f' आइकन पर टैप करें, फिर बोकेह एडजस्ट करें।
पहली सेल: ₹13499 में मिल रहा 108MP कैमरा, 16GB रैम वाला 5G फोन, 256GB स्टोरेज भी
कैमरा: नया अल्ट्रा ग्रुप फोटो फीचर रियर कैमरे के साथ पोर्ट्रेट मोड में उपलब्ध है। यह ऑटोमैटिकली बंद आंखों को सही कर सकता है और पोर्ट्रेट को सुंदर बना सकता है, जिससे तस्वीरें अधिक आकर्षक बन जाती हैं। यह अपडेट कुछ सिनेरियो में शूटिंग इफेक्ट को ऑप्टिमाइज्ड करता है।
कॉल: रिकॉर्डिंग अब प्ले हो रही हैं।
ऐप्लिकेशन: यह अपडेट कुछ थर्ड-पार्टी ऐप्स के साथ सिस्टम कम्पैटिबिलिटी में सुधार करता है।
परफॉर्मेंस: कुछ सिनेरियो में परफॉर्मेंस एक्सपीरियंस को ऑप्टिमाइज्ड किया गया है।
सिस्टम: यह अपडेट आपके डिवाइस को अधिक स्टेबिलिटी से चलाने के लिए सिस्टम स्टेबिलिटी में सुधार करता है।
सिक्योरिटी: सिस्टम सिक्योरिटी के लिए एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच (अगस्त 2024) को शामिल किया गया है।
आ गए 200 घंटे चलने वाले ईयरबड्स, 1 घंटे में हो जाएगा फुल चार्ज; कीमत 1299 रुपये
बता दें कि जुलाई में ही कंपनी ने ऑनर 200 सीरीज में दो स्मार्टफोन Honor 200 5G और Honor 200 Pro 5G को लॉन्च किया है।
यह अपडेट अभी जारी किया जा रहा है और जल्द ही भारत में सभी Honor 200 Pro 5G यूजर्स तक पहुंच जाएगा। उम्मीद है कि स्टैंडर्ड Honor 200 5G मॉडल के लिए भी अपडेट जारी किया जाएगा।
इतनी है ऑनर 200 प्रो की कीमत
Honor 200 की कीमत 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 34,999 रुपये और 12GB+512GB वेरिएंट के लिए 39,999 रुपये है। वहीं, Honor 200 Pro को केवल 12GB+512GB वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 57,999 रुपये है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।