Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Honor 200 Lite with 108MP main and 50MP selfie camera set to launch on 19th september

अगले हफ्ते आएगा 108MP मेन और 50MP सेल्फी कैमरा वाला 5G फोन, Honor 200 Lite में मिलेगा खास डिजाइन

चाइनीज टेक ब्रैंड ऑनर भारत में अपना नया स्मार्टफोन Honor 200 Lite लॉन्च करने जा रहा है। इसे 108MP प्राइमरी और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ 19 सितंबर को मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 08:16 AM
share Share

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी ऑनर की ओर से भारतीय मार्केट में दमदार कैमरा और बिल्ड-क्वॉलिटी वाले कई डिवाइसेज पेश किए गए हैं और एक बार फिर बेहतरीन पोर्ट्रेट कैमरा फोन Honor 200 Lite लॉन्च करने जा रहा है। इस डिवाइस के बैक पैनल पर 108MP प्राइमरी और 50MP सेकेंडरी कैमरा वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप के साथ स्पॉटलाइट पोट्रेट का सपोर्ट मिलेगा।

भारतीय मार्केट में Honor 200 Lite को 19 सितंबर, 2024 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को बेहद लाइट-वेट बॉडी के साथ बड़ा डिस्प्ले मिलेगा और बजट सेगमेंट का हिस्सा बनाया जा सकता है। नया डिवाइस कंपनी वेबसाइट के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा यह चुनिंदी रीटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़े:महज ₹7999 में लॉन्च हुआ Samsung का नया फोन, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी

खास कैमरा सेटअप के साथ आएगा फोन

Honor 200 Lite के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा और बेहतरीन इमेज क्वॉलिटी मिलेगी। कैमरा मॉड्यूल में 108MP मेन कैमरा के अलावा वाइड एंड डेप्थ सेंसर और तीसरा मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। दावा है कि इस सेटअप के साथ लो-लाइट कंडीशंस में अच्छी फोटोज क्लिक की जा सकेंगी। इसके अलावा इसमें 1x इनवायरमेंटल पोट्रेट, 2x एटमॉसफियरिक पोट्रेट और 3x क्लोज-अप पोट्रेट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए नए Honor 200 Lite में 50MP सेल्फी कैमरा मिलेगा। इस वाइड-एंगल सेल्फी कैमरा में 90 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू (FOV) मिलता है, जो ग्रुप सेल्फी के लिए बेस्ट है। इसके अलावा सेल्फी लाइट के साथ हर शॉट में शानदार फोटोग्राफी एक्सपीरियंस मिलेगा।

ये भी पढ़े:तीन हिस्सों में फोल्ड होने वाला दुनिया का पहला फोन लॉन्च, सबसे अनोखा है डिजाइन

मिलेगा बेहद हल्का और पतला डिजाइन

नए Honor 200 Lite में बेहद स्टाइलिश और मजबूत डिजाइन दिया जाएगा। ब्रैंड ने बताया है कि इसकी मोटाई केवल 6.78mm होगी और वजन महज 166 ग्राम होगा। इस डिवाइस को SGS के 5-स्टार ड्रॉप रेसिस्टेंस सर्टिफिकेशन के साथ डिजाइन किया गया है, ऐसे में इसके गिरने पर टूटने या खराब होने का डर नहीं रहेगा। इसे स्टारी ब्लू, सियान लेक और मिडनाइट ब्लैक जैसे कलर ऑप्शंस में पेश किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें