Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़HMD Launches First Hybrid Phone HMD Touch 4G at just 3999 rupees Here are the details
मात्र ₹3999 में भारत का पहला Hybrid फोन, टच-स्क्रीन और ढेरों स्मार्ट फीचर्स का मजा

मात्र ₹3999 में भारत का पहला Hybrid फोन, टच-स्क्रीन और ढेरों स्मार्ट फीचर्स का मजा

संक्षेप: भारतीय मार्केट में पहला हाइब्रिड स्मार्टफोन HMD Touch 4G लॉन्च किया गया है। इस फोन की कीमत केवल 3999 रुपये रखी गई है और इसमें खास स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं। 

Tue, 7 Oct 2025 03:19 PMPranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

नोकिया स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Human Mobile Devices (HMD) ने भारत में अपना बेहद खास डिवाइस- HMD Touch 4G लॉन्च किया है, जिसे कंपनी देश के पहले 'Hybrid Phone' के तौर पर लेकर आई है। यह फीचर फोन वाले प्राइस में स्मार्टफोन वाला एक्सपीरियंस यूजर्स को देगा। आइए आपको इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

HMD Touch 4G स्मार्टफोन में कई खास फीचर्स मिलते हैं और इसे स्टूडेंट्स और युवा यूजर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इस फोन में 3.2 इंच का टच-स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है और यह S30+ Touch पर काम करता है। इसका इंटरफेस भी बेहद यूजर्स फ्रेंडली है, जिससे यूजर्स को स्मार्टफोन वाला एक्सपीरियंस मिल जाता है।

ये भी पढ़ें:₹20 हजार से कम में बेस्ट टैबलेट डील्स, Samsung और OnePlus सब लिस्ट में शामिल

ऐसे हैं HMD Touch 4G के फीचर्स

HMD के नए स्मार्टफोन में 3.2 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है और खास Cloud Apps Suite दिया गया है। इसके साथ यूजर्स बिना किसी ऐप इंस्टॉलेशन के ही वीडियो, सोशल मीडिया और यूटिलिटी ऐप्स यूज कर सकते हैं। इसमें HTML5 गेम्स (जैसे- Tetris और Sudoku) बिना डाउनलोड या इंस्टॉल किए चलाए जा सकते हैं।

फोन एक दर्जन से ज्यादा भारतीय भाषाओं का सपोर्ट ऑफर करता है साथ ही Express Chat ऐप यूजर्स को वीडियो कॉलिंग, वॉइस मेसेज और ग्रुप चैट का विकल्प देता है। यह Android या iOS दोनों डिवाइसेज से कनेक्ट हो जाता है। इसमें WiFi और WiFi Hotspot फीचर मिलता है और यूजर्स अपना डाटा बाकियों के साथ शेयर कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:अक्टूबर में खरीदना है नया फोन? ₹10 हजार से कम में ये रहीं बेस्ट डील्स

HMD Touch 4G में 2MP रियर कैमरा और VGA फ्रंट कैमरा मिलता है और Dedicated ICE Key इमरजेंसी सिचुएशंस के लिए दी गई है। इसकी 2000mAh बैटरी को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है और इसमें Bluetooth MP3 प्लेयर, Type-C चार्जिंग, वायर्ड FM और ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग सब दिए गए हैं।

इतनी है HMD Touch 4G की कीमत

नए HMD Touch 4G की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है और इसे कंपनी वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से खरीदा जा सकेगा। यह स्यान और डार्क ब्लू कलर ऑप्शंस में आया है। कंपनी इसके साथ प्रोटेक्टिव जेली कवर ऑफर कर रही है और इसपर वन-इयर रिप्लेसमेंट गारंटी मिल रही है।

Pranesh Tiwari

लेखक के बारे में

Pranesh Tiwari
खुद को दिल से लेखक और पेशे से पत्रकार बताने वाले प्राणेश 7 साल से ज्यादा वक्त से विज्ञान और तकनीक के बारे में लिख रहे हैं। IIMC, नई दिल्ली में PTI अवॉर्ड पाने वाले प्राणेश ने करियर की शुरुआत नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से की और न्यूजबाइट्स में सीनियर टेक जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम किया। लाइव हिन्दुस्तान में वह चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर लेटेस्ट टेक ट्रेंड्स और गैजेट्स की जानकारी देते हैं। उन्हें लिखना और सफर करना अच्छा लगता है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।