आ रहा पिंक कलर का मुड़ने वाला फोन, 28 अगस्त को होगा लॉन्च; कंपनी ने दिखाई झलक
HMD 28 अगस्त में बार्बी-ब्रांडेड फोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए नए फोन के आने की जानकारी दी है। इसे HMD Barbie Flip Phone के नाम से बाजार में उतारा जाएगा।
मुड़ने वाला फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो बस कुछ दिन इंतजार कर लीजिए। बाजार में स्टाइलिश लुक वाला फ्लिप फोल्डेबल फोन आने वाला है। दरअसल, HMD अगस्त में बार्बी-ब्रांडेड फोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए नए फोन के आने की जानकारी दी है। इसे HMD Barbie Flip Phone के नाम से बाजार में उतारा जाएगा। कहा जा रहा है कि एचएमडी बार्बी फ्लिप फोन बार्बी डॉल की आइकॉनिक पिंक कलर स्कीम से लैस होगा। इसके S30+ या KaiOS पर चलने की उम्मीद है। एचएमडी ने इस साल फरवरी में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में खिलौने बनाने वाली कंपनी मैटल के साथ साझेदारी में बार्बी-थीम वाला फोन लॉन्च करने की योजना की घोषणा की थी। पहले इस फोन के जुलाई में आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने की उम्मीद थी।
अगस्त में आएगा HMD Barbie phone
कंपनी ने एक्स पर पोस्ट करके फोन की लॉन्च डेट का खुलासा किया है। अपकमिंग HMD Barbie phone को 28 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, पोस्ट में एचएमडी ने फोन का नाम का जिक्र नहीं किया है। लेकिन एक टीजर इमेज शेयर की गई है, जिसमें फोन की झलक देखने को मिलती है। फोटो में एक फ्लिप फोन के सामने का हिस्सा दिखाई दे रहा है, जो पिंक कलर में है और इस पर बार्बी की ब्रांडिंग भी की गई है। फिलहाल अपकमिंग बार्बी फोन की कीमत और फीचर्स की घोषणा नहीं की गई है लेकिन अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं या इसके बारे में जानकारी चाहते हैं, तो एचएमडी की वेबसाइट पर फोन के बारे में लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने के लिए साइन अप कर सकते हैं।
Tecno ने चुपके से लॉन्च किया, 50MP कैमरा, 16GB रैम और वायरलेस चार्जिंग वाला फोन
ट्रेडिशनल फीचर फ्लिप होगा HMD Barbie phone
नोकिया ब्रांड नाम से फोन बेचने वाली एचएमडी ने फरवरी में MWC 2024 के दौरान बार्बी ब्रांड वाला फ्लिप फोन लॉन्च करने की योजना का खुलासा किया था। पहले उम्मीद थी कि यह जुलाई में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने फ्लिप फोन के लिए मैटल के साथ हाथ मिलाया है। एचएमडी बार्बी फ्लिप के एस30+ या काईओएस पर चलने की उम्मीद है। इसके स्मार्टफोन के बजाए एक ट्रेडिशनल फीचर फ्लिप फोन होने की उम्मीद है। अब देखने यह है कि कंपनी इसे किन बाजारों में उतारेगी।
कंपनी ने भारत में लॉन्च किए HMD Crest और Crest Max 5G फोन
बता दें कि पिछले हफ्ते ही एचएमडी ने भारतीय बाजार में HMD Crest और Crest Max 5G को लॉन्च किया है। HMD Crest की कीमत 12,999 रुपये है जबकि HMD Crest Max 5G की कीमत 14,999 रुपये है। यह इंट्रोडक्टरी कीमतें हैं। दोनों ही फोन एंड्रॉयड़ 14 ओएस पर चलते हैं और 6.67 इंच के फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले के साथ आते हैं। क्रेस्ट में 50 मेगापिक्सेल डुअल रियर कैमरा सेटअप है जबकि क्रेस्ट मैक्स में 64 मेगापिक्सेल मेन लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। दोनों में ही 50 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। दोनों में ही 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है। क्रेस्ट मिडनाइट ब्लू, लश लिलाक और रॉयल पिंक कलर्स में आता है जबकि क्रेस्ट मैक्स एक्वा ग्रीन, डीप पर्पल और रॉयल पिंक कलर्स में आता है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।