खुलासा! 25 जुलाई को भारत आ रहा HMD का पहला फोन, मिलेगी परफेक्ट पोर्ट्रेट फोटो, खुद कर सकेंगे रिपेयर
अब खबर है कि कंपनी HMD Crest के नाम से भारत में नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। अब आधिकारिक तौर पर पुष्टि हो गई है कि एचएमडी क्रेस्ट स्मार्टफोन 25 जुलाई 2024 को भारत में लॉन्च होंगे।
इस साल की शुरुआत से ही HMD ब्रांड के स्मार्टफोन के बारे में लगातार ख़बरें आ रही हैं। अभी तक HMD के फोन कई देशों में उपलब्ध हो गए हैं। अब खबर है कि कंपनी HMD Crest के नाम से भारत में नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। अब आधिकारिक तौर पर पुष्टि हो गई है कि एचएमडी क्रेस्ट स्मार्टफोन 25 जुलाई 2024 को भारत में लॉन्च होंगे। एचएमडी क्रेस्ट स्मार्टफोन भारत में विशेष रूप से अमेजन के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे।
अमेजन लिस्टिंग से यह पता नहीं चलता है कि एचएमडी क्रेस्ट सीरीज के तहत कितने स्मार्टफोन लॉन्च होंगे, लेकिन एचएमडी की आधिकारिक वेबसाइट पर माइक्रोसाइट ने पुष्टि की है कि एचएमडी क्रेस्ट सीरीज में दो डिवाइस शामिल होंगे- एचएमडी क्रेस्ट और एचएमडी क्रेस्ट मैक्स।
HMD क्रेस्ट स्मार्टफोन के फीचर्स
अगर फीचर्स की बात करें तो अमेजन की माइक्रोसाइट से पता चलता है कि HMD क्रेस्ट स्मार्टफोन ग्लास बैक फिनिश के साथ आएंगे। कहा जाता है कि ये स्मार्टफोन परफेक्ट पोर्ट्रेट कैप्चर करते हैं। आने वाले स्मार्टफोन्स को इस तरह से इंजीनियर किया गया है कि यूजर्स के लिए खुद से रिपेयर कर सकेंगे। HMD के ऑप्शन सुपर-फास्ट और स्टेबल परफॉरमेंस प्रदान करते हैं।
एचएमडी क्रेस्ट स्मार्टफोन का डिज़ाइन पूरी तरह से सामने नहीं आया है, लेकिन अमेजन पर कुछ झलकियों को देखकर, यह उम्मीद की जाती है कि स्मार्टफोन एक गोलाकार कैमरा मॉड्यूल और सेल्फी कैमरे के लिए सामने की तरफ एक पंच होल कटआउट के साथ आ सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।