आजादी के मौके पर तिरंगा फहरा रहे हैं आप? ऐसे डाउनलोड करें 'हर घर तिरंगा' सर्टिफिकेट
अगर आप 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने जा रहे हैं तो आपको हर घर तिरंगा अभियान का हिस्सा जरूर बनना चाहिए। आप ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर इसका सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं।
स्वतंत्र भारत को 75 साल पूरे हो चुके हैं और सरकार अपने आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के साथ सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। 'हर घर तिरंगा' अभियान के साथ सभी नागरिकों से उनके घर, दफ्तर और गांव-शहर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए कहा गया है। आप 15 अगस्त के मौके पर देशभक्ति में ध्वज फहराने जा रहे हैं तो हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
यह है हर घर तिरंगा कैंपेन से जुड़ने का तरीका
सरकार ने नागरिकों को तिरंगा फहराने के बाद अभियान के सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करने और उसे डाउनलोड करने का विकल्प दिया है और ऐसा घर बैठे ऑनलाइन किया जा सकता है। आप घर और ऑफिस के अलावा अन्य जगहों पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकते हैं लेकिन इसके लिए जरूरी नियमों का पालन किया जाना चाहिए और ध्वज का सम्मान होना चाहिए।
स्क्रीन गार्ड और केस डैमेज कर सकते हैं आपका फोन, पता होनी चाहिए ये बातें
ऐसे डाउनलोड करें 'हर घर तिरंगा' सर्टिफिकेट
- राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद आपको हर घर तिरंगा वेबसाइट http://www.harghartiranga.com/ पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर आपको 'Pin a Flag' विकल्प दिखेगा, जिसपर क्लिक करने के बाद आपसे नाम और लोकेशन जैसी जानकारी ली जाएगी।
- जरूरी जानकारी भरने के बाद आपको मैप दिखने लगेगा, जहां जूम-इन करने के बाद आपको उस जगह का चुनाव करना है, जिस जगह आपने तिरंगा फहराया है।
- इसके बाद अपने ध्वज की लोकेशन मार्क करने के लिए आपको 'Pin' पर टैप करना होगा।
- आखिर में आपको हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा और Download बटन पर टैप करते ही आपका सर्टिफिकेट डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।
पुराने फोन से हो गए बोर? इन 5 तरीकों से करें कस्टमाइज, मिलेगा नए जैसा फील
बता दें, सर्टिफिकेट इस बात का प्रमाण होगा कि आपने सरकार के अभियान में हिस्सा लिया है और तिरंगा फहराया है। आप चाहें तो इस सर्टिफिकेट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बाकियों के साथ शेयर कर सकते हैं और उन्हें दिखा भी सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।