गूगल ने खुद दी एंड्रॉयड यूजर्स को चेतावनी, आपके स्मार्टफोन में लग सकती है सेंध
सॉफ्टवेयर कंपनी गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक बड़ी चेतावनी जारी की है और यूजर्स से लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड करने को कहा है। मौजूदा खामियों का फायदा हैकर्स को मिल सकता है और वे यूजर्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
सॉफ्टवेयर कंपनी गूगल ने अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड पर आधारित डिवाइसेज इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को गंभीर चेतावनी दी है। गूगल ने बताया है कि कई जीरो-डे खामियां एंड्रॉयड डिवाइसेज में मौजूद हैं, जिनके साथ हैकर्स को उनमें सेंध लगाने का मौका मिल सकता है। नए सिक्योरिटी अपडेट के जरिए गूगल ने करीब 46 खामियां फिक्स कर दी हैं।
गूगल के थ्रेट एनालिसिस ग्रुप (TAG) के Clement Lecigne ने इन खामियों का पता लगाया है और यही वजह है कि गूगल ने फटाफट इन्हें फिक्स करने की कोशिश की है। हालांकि, यूजर्स जब तक यह अपडेट इंस्टॉल नहीं करते, तब तक उनके डिवाइसेज पर हैकिंग अटैक्स का खतरा बरकरार है। रिसर्चर्स की टीम ने बताया है कि हैकर्स पहले ही रिमोट कोड एग्जक्यूशन (RCE) खामी का फायदा उठाकर यूजर्स को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
FREE में देखना चाहते हैं Netflix के शो? आपके जरूर काम आएगा ये जुगाड़
नेटवर्क कनेक्शंस में बदलाव कर सकते हैं अटैकर्स
सामने आया है कि लाइनक्स कर्नेल से जुड़ी खामी के साथ कोर एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म में अटैकर्स को यूजर्स को नुकसान पहुंचाने का मौका मिल रहा था। वे आसानी से डिवाइसेज के नेटवर्क कनेक्शंस में बदलाव कर सकते थे और उन्हें अपने सर्वर से लिंक करते हुए डिवाइस में मालिशियस कंटेंट या ऐप्स इंस्टॉल कर सकते थे।
गूगल ने यूजर्स को लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड और इंस्टॉल करने की सलाह दी है। आपको बता दें, डिवाइस को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट रखना उसकी परफॉर्मेंस और बैटरी ऑप्टिमाइजेशन को तो बेहतर बनाता ही है, साथ ही इस तरह की सुरक्षा खामियां भी अपडेट्स के जरिए फिक्स की जाती हैं। इसके अलावा फोन में मौजूद ऐप्स को भी लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट रखना जरूरी है।
स्क्रीन गार्ड और केस डैमेज कर सकते हैं आपका फोन, पता होनी चाहिए ये बातें
आपको बता दें, जीरो-डे खामियां उन्हें कहा जाता है, जिनके साथ डिवाइसेज को बड़े स्तर पर शिकार बनाया जा सकता है। ऐसे में गूगल की ओर से स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर्स को नोटिफिकेशन भेजा गया है और वे भी अपने यूजर्स के लिए जल्द से जल्द अपग्रेड रोलआउट करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।