Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google tv streamer 4k launched with gemini ai support check price and details

साधारण टीवी को 4K Smart TV बना देगा Google TV Streamer, इसमें AI और डोल्बी सपोर्ट भी

गूगल ने अपना नया मीडिया स्ट्रीमिंग डिवाइस लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है Google TV Streamer 4K है। यह क्रोमकास्ट का ऑफिशियल रिप्लेसमेंट है। देखें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल

साधारण टीवी को 4K Smart TV बना देगा Google TV Streamer, इसमें AI और डोल्बी सपोर्ट भी
Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 10:22 AM
हमें फॉलो करें

गूगल ने अपना नया मीडिया स्ट्रीमिंग डिवाइस लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है Google TV Streamer 4K है। यह क्रोमकास्ट का ऑफिशियल रिप्लेसमेंट है। बता दें कि कंपनी अब आधिकारिक तौर पर क्रोमकास्ट का प्रोडक्शन बंद करने जा रही है, जो पिछले एक दशक से ज्यादा समय से बाजार में था और इसके करीब 10 करोड़ से ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं। कंपनी का कहना है कि नया गूगल टीवी स्ट्रीमर जेमिनी AI सपोर्ट के साथ आता है और इसी वजह से तेज और स्मार्ट परफॉर्मेंस प्रदान करता है।

Google TV Streamer 4K की कीमत

गूगल टीवी स्ट्रीमर 4K की कीमत यूनाइटेड स्टेट्स में USD 99.99 (लगभग 8,392 रुपये) है। नया स्ट्रीमिंग डिवाइस वर्तमान में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। यह 24 सितंबर को गूगल स्टोर और थर्ड-पार्टी ऑफलाइन स्टोर के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसे हेजल और पोर्सिलेन जैसे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि इसे भारत में उतारा जाएगा या नहीं।

Google TV Streamer 4K की खासियत

गूगल टीवी स्ट्रीमर 4K में सेट-टॉप बॉक्स डिजाइन है। यानी कि डिवाइस को अब क्रोमकास्ट डोंगल की तरह पीछे की तरफ लटकाने के बजाय आपके टीवी के सामने रखा जा सकता है।

सबसे बड़ा अंतर यह है कि गूगल टीवी स्ट्रीमर 4K में Gemini AI का इस्तेमाल किया गया है। यह गूगल का एक ऐसा एआई असिस्टेंट है जो आपको काम पूरा करने और जवाब खोजने में मदद करता है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह फुल समरी, रिव्यू और यहां तक ​​कि सीजन-बाय-सीजन ब्रेकडाउन देने में सक्षम है।

Google TV Streamer 4K

पिछले मॉडल से दोगुनी रैम

गूगल टीवी स्ट्रीमर 4K में नया बेहतर 22% तेज प्रोसेसर, दोगुनी रैम, यानी 4GB, और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है। गूगल का दावा है कि पिछली जनरेशन के क्रोमकास्ट की तुलना में तेजी से ऐप लोड करता है और इसमें कुल मिलाकर तेजतर्रार परफॉर्मेंस मिलती है।

₹45,000 तक सस्ते मिल रहे मोटो के मुड़ने वाले फोन, इस सेल में बड़ा डिस्काउंट

डॉल्बी विजन और ऑडियो सपोर्ट

यह बेहतरीन एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस के लिए 4K एचडीआर, डॉल्बी विजन और डॉल्बी ऑडियो को सपोर्ट करता है। इसमें मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, ईथरनेट पोर्ट, डुअल-बैंड वाईफाई और ब्लूटूथ 5.1 शामिल हैं।

सारे घर से स्मार्ट डिवाइस करेगा कंट्रोल

गूगल का नया मीडिया स्ट्रीमिंग डिवाइस स्मार्ट होम हब के रूप में भी काम कर सकता है। यह मैटर को सपोर्ट करता है और इसमें बिल्ट-इन थ्रेड बॉर्डर राउटर है। गूगल होम पैनल आपके सभी स्मार्ट होम डिवाइस को एक ही जगह से कंट्रोल कर सकता है।

Google TV Streamer 4K

इसमें गूगल टीवी इंटीग्रेशन भी

यह गूगल टीवी इंटीग्रेशन के साथ आता है, जो आपके सभी पसंदीदा स्ट्रीमिंग ऐप्स जैसे कि नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और ऐप्पल टीवी से एंटरटेनमेंट कंटेंट स्ट्रीम करने के लिए एक यूनिवर्सल हब के रूप में काम करता है। यह आपकी पसंद के हिसाब से कंटेंट क्यूरेट कर सकता है और पर्सनलाइज्ड सजेशन दे सकता है।

स्क्रीनसेवर के तौर पर दिखाएगा आपको फोटो

इसमें एंबिएंट मोड का सपोर्ट भी मिलता है, जहां आप अपने गूगल फोटो को स्क्रीनसेवर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। यूजर डिस्प्ले के लिए यूनिक स्क्रीनसेवर बनाने के लिए जनरेटिव AI का भी यूज कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें