Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google pixel buds pro 2 earbuds price leak ahead of launch

लॉन्च से पहले सामने आई Pixel Buds Pro 2 की कीमत, देखें बजट में है या नहीं

गूगल अगले महीने 13 अगस्त को होने वाले इवेंट में Google Pixel 9 Series स्मार्टफोन के साथ कई अन्य प्रोडक्ट लॉन्च करेगा। नई लॉन्च की लिस्ट में Google Pixel Buds Pro 2 भी शामिल है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 27 July 2024 04:11 AM
share Share

गूगल अगले महीने 13 अगस्त को होने वाले इवेंट में Google Pixel 9 Series स्मार्टफोन के साथ कई अन्य प्रोडक्ट लॉन्च करेगा। नई लॉन्च की लिस्ट में Google Pixel Buds Pro 2 भी शामिल है। लॉन्च के पहले इन ईयरबड्स की कीमत सामने आ गई है। वैसे तो पहले ही इसके कई लीक्स सामने आ चुके हैं लेकिन हाल ही में आए एक नए लीक ने गूगल के फ्लैगशिप ईयरबड्स की कीमत का खुलासा कर दिया है। अगर आप भी इन्हें खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो देखें कि इन्हें खरीदने के लिए आपको कितना बजट रखना पड़ेगा...

अलदग-अलग देशों में इतनी होगी कीमत

यह लीक डीलैब्स पब्लिकेशन (@billbil_kun के माध्यम से) से आया है, जिसमें पता चला है कि पिक्सेल बड्स प्रो 2 की कीमत यूके में £219 (करीब 23,600 रुपये), यूएस में $229 (करीब 19,200 रुपये) और यूरोजोन में €249 (करीब 22,600 रुपये) होगी। दिलचस्प बात यह है कि बड्स प्रो 2 की यूरोपीय कीमत ओरिजनल पिक्सेल बड्स प्रो की लॉन्च कीमत से मेल खाती है, लेकिन यह अमेरिकी बाजार के लिए $30 ज्यादा भी है।

नए पिक्सेल ईयरबड्स में क्या होगा खास

पिछले लीक्स के जरिए हमें Pixel Buds Pro 2 के डिजाइन के बारे में जानकारी मिली थी। लेकिन ऐसा लगता है कि इसमें ज्यादा अपग्रेड नहीं किए गए हैं - ईयरबड्स में पिछले मॉडल जैसा ही डिजाइन है और और इसमें कम से कम बदलाव किए गए हैं।

केस में भी पहले की तरह ओवल शेप दिया गया है। हालांकि, नीचे के USB-C पोर्ट के पास एक नया कटआउट है। इसमें यानी तो आसानी से कही भी ले जाने स्ट्रैप लगा सकते हैं या गूगल के फाइंड माय डिवाइस नेटवर्क के लिए स्पीकर लगाया जा सकता है, ताकि खोए हुए ईयरबड्स को आसानी से ढूंढा जा सके।

ये भी पढ़े:DSLR जैसी फोटो खींचेगा Realme का यह फोन, 30 जुलाई को अर्ली बर्ड सेल
Google Pixel Buds Pro 2

ईयरबड्स में ग्रिल डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिल सकता है जो अपने पिछले मॉडल से थोड़ा बड़ा है। और पिछले मॉडल के विपरीत, जहां हर कलर वेरिएंट में ग्रिल पर ब्लैक पेंट जॉब है, बड्स प्रो 2 में एक ग्रिल होगी जो ईयरबड्स के रंग से मेल खाएगी।

ईयरबड्स में मिलने वाले अन्य स्पेक्स की बात करें तो, अप्रैल 2024 की एक सर्टिफिकेशन लिस्टिंग से पता चलता है कि Pixel Buds Pro 2 केस में 650mAh की बैटरी हो सकती है, जो इसके पिछले मॉडल की तुलना में 30mAh ज्यादा है।

ओरिजन पिक्सेल बड्स प्रो आने के करीब दो साल बाद अपग्रेड मॉडल आ रहा है, ऐसे में उम्मीद है कि नए मॉडल में बेहतर ऑडियो क्वालिटी और बेहदर नॉइज कैंसिलेशन मिल सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें